- July 20, 2024
महिला बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम किरकी में किया गया मिशन शक्ति योजना पंजीकरण सप्ताह का आयोजन
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। राज्य शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति के अन्तर्गत कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में एवं चंद्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सी.पी. शर्मा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में मिशन शक्ति योजना पंजीकरण सप्ताह का आयोजन ग्राम किरकी में किया गया जहाँ ग्राम के पंचायत भवन में मिशन शक्ति योजना पंजीकरण सप्ताह हेतु कैंप लगाया गया। इस कैंप में लोक सेवा केन्द्र एवं कोटक महिन्द्रा बैंक से समन्वय कर हितग्राहियों को एक की स्थान पर अनेक सुविधा उपलब्ध कराया गया एवं विभाग की विभिन्न योजनाओं को एक ही छत के नीचे उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से कैंप का आयोजन किया गया। साथ ही उपस्थित जन समुदाय विशेष कर महिलाओं को श्रीमती लत्ता चांवड़ा परियोजना अधिकारी एवं उपमा साहू पर्यवेक्षक द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृ वंदना योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। साथ ही श्री व्योम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं श्री राजेन्द्र चन्द्रवंशी परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाईन जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण के साथ-साथ विभिन्न सेवाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया। इस क्रम में सुश्री राखी यादव, केन्द्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर ने भी महिलाओं की संरक्षण के विषय में विस्तार से जानकारी दिये। इस कैंप में ग्राम सरपंच श्री केवल सिंग वर्मा, श्रीमती हीना साहू केस वर्कर चाइल्ड हेल्पलाइन, श्रीमती निर्मला गोस्वामी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं श्रीमती मंजू वर्मा सहायिका महिला एवं बाल विकास इस अभियान को एक पर्व के तर्ज पर हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,