• July 26, 2024

नारको को-ऑर्डिनेशन की बैठक, कलेक्टर ने कहा- नशीले पदार्थों के खिलाफ सामूहिक प्रयास जरूरी

नारको को-ऑर्डिनेशन की बैठक,  कलेक्टर ने कहा- नशीले पदार्थों के खिलाफ सामूहिक प्रयास जरूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को नारको को-ऑर्डिनेशन सेंटर (NCORD )की बैठक हुई। बैठक में जिला स्तर पर नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा की गई और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बैठक की शुरुआत करते हुए नशीले पदार्थों के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नशे के कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विभिन्न नशे के खिलाफ अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ एक संगठित और समर्पित प्रयास की नींव रखें, जिससे भविष्य में नशे की समस्या को नियंत्रित किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने बताया कि ज़िले में नशे के कारोबार से जुड़े व्यक्तियों कुछ मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नशे की लत से प्रभावित व्यक्तियों के लिए चल रहे पुनर्वास कार्यक्रमों की जानकारी दी और उनके सुधार के प्रयासों पर प्रकाश डाला।
बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, सीएसपी श्री राजेश कुमार झा,कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री निर्मल सिंह ठाकुर, मुख्य ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी श्री एस आर चुरेन्द्र, ज़िले के एसडीएम,यातायात प्रभारी श्री प्रवासी यादव, ज़िला परिवहन अधिकारी, श्री अरविंद भगत, नगरपालिका अधिकारी श्री भूपेन्द्र उपाध्याय, ज़िला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
कलेक्टर ने स्कूल और कॉलेजों में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए जाने पर बल दिया। कहा कि छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाये और उन्हें इससे दूर रहने की सलाह दी जाये।उन्होंने समाज कल्याण विभाग को विभिन्न प्रचार माध्यम के ज़रिए नशे के खिलाफ समाज में और जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा बनाने कहा।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी विभागों को एकजुट होकर काम करने की अपील की और नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए प्रशासनिक और कानूनी प्रक्रियाओं को और मजबूत किया जाये।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नशे के खिलाफ अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ एक संगठित और समर्पित प्रयास की नींव रखें, जिससे भविष्य में नशे की समस्या को नियंत्रित किया जा सके।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

नवोदय विद्यालय प्रवेश संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, 18 जनवरी को होनी है परीक्षा

नवोदय विद्यालय प्रवेश संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, 18 जनवरी को होनी है…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के तत्वाधान में पीएम श्री योजना के अंतर्गत ग्रामीण…
हमर स्वस्थ्य लइका अभियान: कुपोषण मुक्त समाज की ओर एक कदम

हमर स्वस्थ्य लइका अभियान: कुपोषण मुक्त समाज की ओर एक कदम

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हमर स्वस्थ्य लइका अभियान के अंतर्गत जिले…
मुख्यमंत्री कन्या विवाह मे शामिल हुए विधायक ईश्वर साहू, 70 जोड़ा को नव दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश करने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री कन्या विवाह मे शामिल हुए विधायक ईश्वर साहू, 70 जोड़ा को…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज साजा विधायक ईश्वर साहू धमधा अहिवारा जिला दुर्ग मे आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में…