• August 3, 2024

हिट एंड रन केस में आईरेड, मितान, सीडीआर, एसडीआर की लें मदद : एसपी रामकृष्ण

हिट एंड रन केस में आईरेड, मितान, सीडीआर, एसडीआर की लें मदद : एसपी रामकृष्ण

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
हिट एंड रन केस को लेकर बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने ऐसे सारे पेंडिंग मामलों की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल ऐसे मामलों का निराकरण करें। इसके लिए आईरेड, आईयू मितान, सीडीआर, एसडीआर की मदद लें। एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ली बैठक में कहा कि लंबित अपराध के निराकरण हेतु पीड़ित पक्ष को शासन से मिलने वाली राहत राशि के संबंध में संबंधित विभाग को प्रतिवेदन प्रेषित करें। प्रत्येक हिट एंड रन के मामले में संवेदनशीलता का परिचय देते हुये तत्काल कार्यवाही करें। लंबित मामलों का जल्द निराकरण करें। हिट एण्ड रन के मामले में अज्ञात वाहन के आरोपी की पतासाजी करने हेतु आई रेड, मितान एप, सीसीटीवी कैमरा, सीडीआर, एसडीआर का उपयोग करें। अज्ञात वाहन आरोपी की पतासाजी कर आरोपी मिलने पर प्रकरण में शीघ्र अभियोग पत्र तैयार कर अंतिम रिपोर्ट माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करें। इसके अलावा थानों में रखे जब्त माल जिसका माननीय न्यायालय से निराकरण हो चुका है, एैसे मामलों चालान प्रस्तुत करें। कोर्ट के आदेश पर नष्टीकरण की प्रक्रिया की जाए। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी विष्णु सप्रे, ईतवारी डेहरे, पवन राजपूत, रघुराज यदु, रीना गायकवाड़ सहित अन्य उपस्थित थे।
एसपी पहुंच रक्षित वाहिनी, सरकारी वाहनों की ली जानकारी
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा राम कृष्ण साहू ने पुलिस लाइन बेमेतरा का निरीक्षण किया। पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं सभी थाना चौकी के शासकीय वाहनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वाहनों में पाई गई खामियों को सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने वाहनों को समय पर सर्विसिंग एवम मेंटेनेस पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश कुमार झा, कृष्ण कांत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

नवोदय विद्यालय प्रवेश संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, 18 जनवरी को होनी है परीक्षा

नवोदय विद्यालय प्रवेश संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, 18 जनवरी को होनी है…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के तत्वाधान में पीएम श्री योजना के अंतर्गत ग्रामीण…
हमर स्वस्थ्य लइका अभियान: कुपोषण मुक्त समाज की ओर एक कदम

हमर स्वस्थ्य लइका अभियान: कुपोषण मुक्त समाज की ओर एक कदम

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हमर स्वस्थ्य लइका अभियान के अंतर्गत जिले…
मुख्यमंत्री कन्या विवाह मे शामिल हुए विधायक ईश्वर साहू, 70 जोड़ा को नव दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश करने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री कन्या विवाह मे शामिल हुए विधायक ईश्वर साहू, 70 जोड़ा को…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज साजा विधायक ईश्वर साहू धमधा अहिवारा जिला दुर्ग मे आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में…