- August 7, 2024
बृजमोहन अग्रवाल की लोकसभा में दहाड़…ट्रेनों की लेटलतीफी, रद्दीकरण, अनियमित परिचालन पर उठाए सवाल, रेल मंत्री ने दिया जवाब
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
पहाड़ों और नदियों से घिरे छत्तीसगढ़ के कुल क्षेत्रफल का 42 फीसदी हिस्सा जंगल है। यहां की 32 फीसदी जनसंख्या आदिवासी और 12 फीसदी अनुसूचित जाति है। जिनके लिए ट्रेन, परिवहन का एक महत्वपूर्ण साधन है। छत्तीसगढ़वासियों की रेलवे से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोकसभा में सवाल उठाया। रेल मंत्री से राज्य में तीन सालों से ट्रेनों के अनियमित परिचालन, रद्दीकरण और राज्य के दूरस्थ इलाकों में ट्रेन संचालन की कार्ययोजनाओं की जानकारी मांगी। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जानकारी दी कि, छत्तीसगढ़, हावड़ा और मुंबई को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण रेल लाइन है। 2014 की तुलना में मोदी सरकार ने 2024 में छत्तीसगढ़ को 22 गुना ज़्यादा राशि आवंटित की है। वहीं 2014 में जहां राज्य में साल भर में 6 किलोमीटर रेललाइन बिछायी जाती थी वो अब 100 किलोमीटर सालाना हो गयी है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में करीब 37 हजार करोड़ रुपए की 25 परियोजनाएं कार्यरत हैं। ट्रेन रद्द होने की वजह रेललाइनों के दोहरीकरण -तिहरीकरण के दौरान इंटरलॉकिंग है, जिसके समाधान के लिए नई तकनीक पर काम हो रहा है। जल्द ही राज्य में रेल परिचालन सुधर जायेगा।
योगेश कुमार तिवारी, ट्राई सिटी एक्सप्रेस 9425564553, 6265741003,