- August 8, 2024
भूपेश का सरकार को अल्टीमेटम, 15 अगस्त तक मवेशियों के रखरखाव की व्यवस्था करें, नहीं तो सरकारी कार्यालयों में मवेशियों को छुट्टा छोड़ देंगे
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
भिलाई
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मवेशी एक बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं, इसकी समस्या उनका उचित प्रबंधन और रखरखाव है, जिसमें भाजपा की राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। उन्होंने गोठानों को पहले ही उजाड़ बना दिया है, ताकि कांग्रेस को बदनाम कर सके। इसके कारण शहर की सड़कों में मवेशी घूम रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने अपने निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में छुट्टा जानवर लोगों की परेशानी का सबब बन गए हैं। उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 अगस्त कर उनके रखरखाव की व्यवस्था कर लें। ऐसा नहीं होने पर 16 तारीख को पाटन ब्लाक के किसान और कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय में ले जाकर छुट्टा जानवरों को छोड़ेंगे। भूपेश ने अपने निवास कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पाटन विधानसभा में कांग्रेस नेताओं की बैठक में सभी ने इस पर चिंता जताई। रोपाई हो चुकी है किसान अपनी फसल को बचाने के लिये परेशान हैं। खुला मवेशी की समस्या के निदान के लिये कांग्रेस सरकार ने गोठान बनाए जिसे साय सरकार ने बंद कर दिया है। गोबर विक्रताओं, वर्मी कमोस्ट बनाने वालों का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार काम तो कुछ कर नहीं रही है, लेकिन कांग्रेस शासन में जो काम हुए, उसे बर्बाद करने में तुली हुई है। ताकि कांग्रेस शासन को बदनाम कर सके। जबकि कांग्रेस शासन में किसानों को उनका हक मिल रहा है, लोगों की शिकायतों का निराकरण हो रहा है, लेकिन फिलहाल कमीशनखोरी बढ़ी है।
योगेश कुमार तिवारी, ट्राई सिटी एक्सप्रेस 9425564553, 6265741003,