• August 8, 2024

सोने का झुमका मांगा तो प्रेमी ने गला रेतकर मौत के घाट उतारा, महिला कुम्हारी दुर्ग की रहने वाली

सोने का झुमका मांगा तो प्रेमी ने गला रेतकर मौत के घाट उतारा, महिला कुम्हारी दुर्ग की रहने वाली

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा

बेरला पुलिस ने हत्या की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझा ली। प्रेमी ने ही प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर शव को भैंसबोड़ मंदिर के पास फेंक दिया था। प्रेम प्रसंग में पैसों की अत्यधिक मांग के कारण यह हत्या हुई। हत्या का आरोपी रामपाल साहू पिता स्व. बिसरू साहू उम्र 42 साल निवासी सण्डी रोड आबादी पारा बैजलपुर थाना बेमेतरा निकला।

पुलिस ने बताया कि  07.08.2024 को प्रार्थी बोरिया सरपंच रामसिंग गायकवाड थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम को उनको सूचना प्राप्त हुई कि बेरला अहिवारा मुख्य मार्ग पर भैसबोड बोरिया स्थित हनुमान मंदिर के पीछे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है जिसका गला चाकू से रेतने के कारण अत्यधिक खून निकला हुआ है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर बेरला थाने मे अपराध क्रमांक 244/2024 धारा 103(1) बी.एन. एस* कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक महोदय बेमेतरा रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा ज्याति सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला तेजराम पटेल को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए  सीन आफ क्राईम यूनिट दुर्ग के प्रभारी मोहन पटेल द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी बेरला को अज्ञात मृतक महिला तथा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार बेरला थाना पुलिस स्टाफ द्वारा स्थानीय आसूचना संकलन व मृतिका के शव के पास से बरामद काले रंग का आईटेल कंपनी का की-पेड मोबाईल जिसमे 7222929118 नंबर का सीम लगा हुआ था। शव के पास पड़े भूरे रंग के बैग में एक रसीद प्राप्त हुई, जिसमे रामपाल साहू पिता स्व बिसरू साहू निवासी बैजलपुर बेमेतरा लिखा हुआ था| घटना स्थल से बरामद मोबाइल व रसीद के आधार पर तत्परता से पतासाजी करने पर देर रात मृतिका की पहचान श्रीमती पार्वती ध्रुव पति चंदन ध्रुव उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड नं 22 सत्या नगर कुगदा थाना कुम्हारी जिला दुर्ग के रूप मे हुई। जिसके पति चंदन ध्रुव को घटना के संबंध मे सूचित करने पर चंदन ध्रुव हमराह परिजनो के उपस्थित आया, जिसके द्वारा बताया गया कि पिछले साल अप्रैल माह मे मृतिका पार्वती ध्रुव ग्राम बैजलपुर के रहने वाले रामपाल साहू के साथ भाग गयी थी। और इस साल अप्रैल माह में वापस आयी है। मृतिका के पति चंदन ध्रुव के कथन व मृतिका के शव के पास से बरामद मोबाईल की सीडीआर के आधार पर रामपाल साहू को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताया कि कल दिनांक 07/08/2024 को पार्वती उसे मिलने के लिये मुरमुंदा बुलाई तब आरोपी रामपाल साहू कल दोपहर लगभग 12:00 बजे अपनी मोटर सायकल से मुरमुंदा पहुंचा । मुरमुंदा स्थित बर्तन दुकान से चाकू खरीदकर पार्वती से मिलने गया तो वह कान की सोने की खूटी दिलाने के लिये उससे जिद करने लगी, तो वह उसको बोला कि अभी पैसा नही है, मै सोने का सामान नही दिला सकता। अभी साड़ी खरीद लो तो पार्वती नही मानी और सोने की कान की खूंटी खरीदने के लिए जिद करती रही और फिर जब दोनो मुरमुंदा से कारोकन्या मंदिर बेरला के तरफ घूमने आये तब कारो कन्या मंदिर पहुंचने पर पार्वती आरोपी को बोली कि जब सोने का खूंटी नही दिला सकता तो मैं तुम्हारे साथ मंदिर नही जाउंगी। फिर जब कोई सामान खरीद कर देने का औकात नही है तो मिलने क्यो आते हो और अब मैं तुमसे कभी नही मिलूंगी, तब रामपाल को बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया और घटनास्थल में हनुमान मंदिर के पीछे बहाना से पार्वती को ले जाकर चाकू से गला रेत कर हत्या कर घटना स्थल से फरार हो गया। और घटना में प्रयुक्त चाकू को अमोरा में शिवनाथ नदी के पास सुनसान जगह में झाड़ी में फेंक दिया। आरोपी रामपाल साहू पिता स्व. बिसरू साहू उम्र 42 साल साकिन संडी रोड आबादी पारा, बैजलपुर थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा द्वारा धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 244/2024 धारा 103 (1) बीएनएस में आरोपी रामपाल साहू को विधिवत् कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बेरला उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि दिनेशचंद शर्मा, प्र.आर. लोकेश गौसेवक, दिनेश मंडावी, कुशाल बोरकर, प्रमोद बंजारे, रामेश्वर पटेल, बिरेन्द्र साहू, महेश जांगडे, विजय दिवाकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

 

 

 

योगेश कुमार तिवारी,  ट्राई सिटी एक्सप्रेस 9425564553, 6265741003,


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…