- August 10, 2024
अफसरों की भर्राशाही…6 महीने से बेरला सीएमओ छुट्टी पर, बेमेतरा के अफसर को प्रभार, लेकिन वे भी सिर्फ एक बार आए, धरने पर जनप्रतिनिधि
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा
बेमेतरा जिले में अफसरों की भर्राशाही लगातार बढ़ते जा रही है। बेरला नगर पंचायत के सीएमओ वनीष चंद्र दुबे पिछले करीब 6 महीने से छुट्टी पर है। उनकी जगह बेमेतरा पालिका के सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय को प्रभार दिया गया है, लेकिन प्रभार मिलने के बाद से केवल वे एक बार ही बेरला नगर पंचायत पहुंचे हैं। इस प्रकार बेरला नगर पंचायत में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं है। इसके कारण बेरला की करीब 10 हजार आबादी को मूलभूत जरुरतों के लिए भी जूझना पड़ रहा है। वार्डों के पार्षद नगर पंचायत के चक्कर काटकर थक चुके हैं। अधिकारी और कर्मचारी भी परेशान हैं। बता दें कि छोटे-छोटे कामों को लेकर नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी फाइलों में हस्ताक्षर कराने के लिए नगर पालिका बेमेतरा जा रहे हैं, लेकिन बेमेतरा पालिका के सीएमओ को इतनी फुर्सत ही नहीं है, कि वे नगर पंचायत बेरला में आकर लोगों की समस्याएं सुन सकें। रुके कार्यों का निराकरण कर सकें। इसके विरोध में बेरला के पार्षदों, स्थानीय निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। यहां तक नगर पंचायत के अधिकारी औ्र कर्मचारियों ने भी इस आंदोलन को समर्थन दिया है। 6 अगस्त से सभी नगर पंचायत के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। नगर पंचायत बेरला के अध्यक्ष राज बिहारी कुर्रे, उपाध्यक्ष भारत भूषण साहू, प्रमोद कुमार ने बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया तो उग्र आंदोलन होगा। सोमवार यानी 12 अगस्त से उग्र आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि नगर पंचायत में जाति प्रमाण पत्र, निवासी, जन्म प्रमाण पत्र से लेकर अन्य जरूरी काम नहीं हो पा रहे हैं। यहां तक पेंशन प्रकरणों को लेकर भी लोग चक्कर काट रहे हैं। सड़क, नल, पानी, राशनकार्ड जैसी अन्य समस्याओं को लेकर भी दिक्कतें बनी हुई है। बता दें कि पहले अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों ने बेरला एसडीएम पिंकी मनहर को स्थायी सीएमओ बनाए जाने की मांग की थी, लेकिन अब तक स्थाई सीएमओ को पदस्थापना नहीं की गई है।
योगेश कुमार तिवारी, ट्राई सिटी एक्सप्रेस 9425564553, 6265741003,