• August 10, 2024

गेल इंडिया कर रहा दादागीरी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी नहीं सुनी, बेरला में किसान मिले तहसीलदार से

गेल इंडिया कर रहा दादागीरी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी नहीं सुनी, बेरला में किसान मिले तहसीलदार से

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा

गेल इंडिया और बेमेतरा, दुर्ग जिले के किसानों के बीच उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हस्तक्षेप भी कर चुके हैं। उन्होंने अपने भिलाई-3 स्थित निवास में बेमेतरा और दुर्ग जिले के किसानों से मुलाकात की। गेल इंडिया के अधिकारियों को भी बुलवाया। साथ ही मुआवजा राशि जल्द दिए जाने और बकाया राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। इसके बाद आपसी सहमति बननने की बात सामने आई, लेकिन किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। साथ ही गेल इंडिया के अधिकारी किसानों को पुरानी दर पर मुआवजा दिए जाने की बात कह रहे हैं। इस मामले को लेकर बेरला क्षेत्र के किसान शुक्रवार को तहसीलदार से मिले। उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने बताया कि गेल इंडिया के अधिकारी दादागीरी पर उतर आए हैं। उन्होंने ​खेत में मनमर्जी से दो भाग कर दिया है। अब किसान खेती तक नहीं कर पा रहे हैं। ग्राम पिरदा के किसान रोशन टिकरिया, जीवन साहू, महेश निषाद ने बताया कि पहले पारित अवार्ड और अब में 65 प्रतिशत का अंतर है। इससे ​किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा मुआवजा का आकलन भी बहुत गलत तरीके से किया गया है। इससे ज्यादा दिक्कत हो रही है। साध्वी प्रतिभा देवी ने कहा कि गेल इंडिया के अधिकारी यदि किसानों का दर्द नहीं समझेंगे, तो किसानों को सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। किसानों को उनका हक मिलना चाहिए। बता दें कि गेल इंडिया द्वारा प्राकृतिक गैस सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछा रहा है। यह पाइपलाइन दुर्ग, बेमेतरा जिले से होकर गुजर रही है। पाइप खेतों से गुजारे जा रहे हैं, जिसके लिए जमीन का अधिग्रहण कर किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है। इस दौरान गेल इंडिया पर मनमानी करने का आरोप लग रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिल चुके किसान

इस मामले को लेकर 3 अगस्त को किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी। इसमें दुर्ग, बेमेतरा जिले की किसानों एवं गेल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें बघेल जी ने अधिकारियों से कहा कि किसानों के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर काम करना है तो किसानों से सामंजस्य बनाकर कम करें पुलिस या गुंडागर्दी से काम नहीं होने देंगे। राजेंद्र साहू ने गेल इंडिया के अधिकारियों से कहा कि किसानों के धैर्य की परीक्षा लेना बंद करें। महापौर भिलाई-चरोदा निर्मल कोसरे अध्यक्ष युवा कांग्रेस दुर्ग जयंत देशमुख हेमंत साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अहिवारा पार्षद अभिषेख वर्मा व आशीष वर्मा ने भी किसान विरोधी क्रियाकलापों का विरोध किया |
किसान संघ की और से रवि प्रकाश ताम्रकार ने कहा कि पेट्रोलियम एंव खनिज पाइपलाइन (भूमि में उपयोग के अधिकार का अर्जन) अधिनियम 1962 में निहित धारा 3(1) नियम 1963 में निहित नियम 3(2)(a) एंव 3(2)(b) का उल्लंघन किया जा रहा है | धारा 10(1) का भी उल्लंघन किया गया है | कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सहमति पत्र में मुआवजे की राशि वाले काॅलम को खाली छोड़ कर किसानों से हस्ताक्षर करवाये गए है जो कि एक संगीन अपराध की श्रेणी में आता है ।  प्रभावित किसानों के हितों को नजरअंदाज कर दमन पूर्वक पाइपलाइन बिछाया जा रहा है | संदीप पटेल ने बताया कि माननीय राजस्व मंत्री जी को भी गलत जानकारी दिया कि समस्त किसानों को मुआवजा दे दिया गया है सरासर गलत है किसानों के साथ साथ छत्तीसगढ़ सरकार को भी धोखे में रखा जा रहा है | किसानों ने गेल इंडिया के अधिकारियों से प्रश्न की झड़ी लगा दी अधिकारी जवाब नहीं दे पा रहे थे काफी शोर सराबो के बाद किसानों एवं गेल इंडिया के बीच निम्न बिंदुओं बिंदुओं में सहमति बनी थी। इसमें फसल काटने तक कोई काम नहीं होगा |  किसानों के खेतों का फसल नुकसान का 2 वर्ष का मुआवजा क्षतिपूर्ति माह अगस्त में ही भुगतान किया जाएगा |  कृषि भूमि के कीमत का बिक्री छाट का 10 प्रतिशत का 4 गुना 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज अधिसूचना जारी होने के तारीख से | किसानों के तार घेरा एवं अन्य नुकसान का गांव में उपस्थित होकर मुआवजा निर्धारण | जब तक मुआवजा फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान नहीं होगा काम शुरू नहीं किया जाएगा | किसऻन‌‌‌ की ओर से किसान नेता रवि प्रकाश ताम्रकार संदीप पटेल धर्मेंद्र सोनी बागडुमर से तीर्थ निषाद कौशल निषाद पथरिया से धर्मेंद्र यादव भावेश कुमार ढौ़र से उमेश कुमार छबिलाल दानेश्वर वर्मा कोहड़िया अकबर खान रमेश देवांगन रवेलीडीह बोड़ेगांव से सुभाष ताम्रकार कार्तिक देवांगन अशोक शर्मा अरविंद नेताम संजय ताम्रकार सूरज साहू संदीप यादव कंडरका से अभिषेक वर्मा पार्षद आशीष वर्मा सिद्धार्थ चंद्राकर दीप सारस्वत रघुवर साहू शंकर साहू नीलकंठ वर्मा अहेरी हेमलाल धनकर अहेरी टीकम यादव टेमरी सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे | दानेश्वर वर्मा ने शिकायत किया है कि मलपुरी में सब स्टेशन बनाया जा रहा है मेरे घर के किनारे गड्ढा खोद के छोड़ दिया गया है तथा घर गिरने का डर है | बागडुमर के किसान ने बताया कि मेरे खेत के बीचो-बीच पाइप पिछले 1 साल से डालकर छोड़ दिया गया है जिससे ट्रैक्टर लाने ले जाने बुवाई करते नहीं बन रहा है कई किसानों के खेतों में 1 साल से पाइप पड़ा हुआ है मनोज वर्मा नवागांव ने बताया कि पिछले साल गेहूं का फसल लगाया था बाउंड्री वॉल तोड़कर पाइप डालने से गेहूं का खड़ा फसल बर्बाद हो गया | पथरिया के छबिलाल निषाद ने बताया कि 1 साल से खेत में पाइप गडाकर छोड़ दिए हैं मेड़ नहीं बनाया गया है और ना ही भूमि को समतल किया गया है जिसके कारण इस गांव के किसान फसल नहीं बो पा रहे हैं | कंपनी की ओर से दंगा फसाद करने वाला अधिकारी प्रशांत गुप्ता बैठक में अनुपस्थित थे किसानों ने बघेल जी से शिकायत किया उसको छत्तीसगढ़ से बाहर कर उनके गृह क्षेत्र बिहार भेज दिया जाए नहीं तो सहयोग नहीं करने की चेतावनी दी जितना भी दंगा फसाद हुआ है प्रशांत गुप्ता के कारण ही हुआ है | गेल इंडिया कंपनी के डीएम जितेंद्र पांडे ने किसानों को बताया कि खेत को फसल बोने के लायक मेड़ पार बनाकर समतल कर किसानों को दिया जाएगा | गेल इंडिया के चीफ मैनेजर सौरभ सिंह दीपक मौर्य उपस्थित थे अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में किसानों के साथ किसी प्रकार से नाइंसाफी नहीं किया जाएगा किसानों से मिल बैठकर कार्य करेंगे | किसी प्रकार से जोर जबरदस्ती नहीं किया जाएगा |

 

योगेश कुमार तिवारी, ट्राई सिटी एक्सप्रेस 9425564553, 6265741003,


Related News

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…