- August 10, 2024
जेसीआई 13 अगस्त को आयोजित करेगा राष्ट्रभक्ति समूहगीत प्रतियोगिता वंदे मातरम
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
विगत 35 वर्षों से जेसीआई दुर्ग-भिलाई 13 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी आयोजन की तैयारी की गई है। प्रतियोगिता में दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ से सभी प्रतिष्ठित स्कूल केएच मेमोरियल, एमबीवीपी स्कूल, इंदु आईटी स्कूल भिलाई, डीपीएस रायपुर, शारदा पब्लिक स्कूल रिसाली,मैत्री विद्या निकेतन रिसाली, डीएवी हुडको,शंकराचार्य हुडको,महावीर पब्लिक स्कूल दुर्ग, कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर,कृष्णा पब्लिक स्कूल पुलगांव,कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेलाभाटा, एमजीएम स्कूल भिलाई,रॉयल किड्स स्कूल , युगांतर पब्लिक स्कूल, नीरज पब्लिक स्कूल, संस्कारसिटी राजनांदगांव, अजीज पब्लिक स्कूल राजनांदगांव, डीपीएस स्कूल,खालसा पब्लिक स्कूल, श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 भाग लेने आ रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष योगेश राठी ने बताया कि इस वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन 13 अगस्त को सुबह 9 बजे से सिविक सेंटर स्थित सीए भवन के सभागार कक्ष में किया जा रहा है। कार्यक्रम की जिम्मेदारी मेन्टर रजनीश जायसवाल, हिमांशु देवांगन, नितेश केडिया, विशाल कटारिया, अमित मेश्राम को सौंपी गई है। इस वर्ष वन्दे मातरम में ट्विंकल पारख और प्रशंसा कटारिया मंच संचालन करेंगी। मेन्टर रजनीश जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष प्रत्येक विद्यालय से बच्चों का एक समूह इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है. कार्यक्रम प्रभारी जेसी विशाल कटारिया एवं जेसी अमित मेश्राम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभक्ति से ओतप्रोत स्वरचित गीतों को ही सम्मलित किया जाता है। संस्था के वरिष्ठ सदस्य जेसी अनिल बल्लेवार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंचल के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट श्री प्रभंजय चतुर्वेदी जी हमारे बीच उपस्थित होंगे तथा सभी बच्चों का मार्गदर्शन भी करेंगे। सचिव जेसी जीएसएम वामशी ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा विजेता स्कूलों को पुरस्कृत किया जायेगा।
योगेश कुमार तिवारी, ट्राई सिटी एक्सप्रेस 9425564553, 6265741003,