- August 11, 2024
स्वतंत्रता दिवस पर अनोखी पहल, भवानी पैथोलॉजी में हर जांच पर 50 प्रतिशत की छूट, बुजुर्गों और दिव्यांगों की जांच मुफ्त
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा
बेरला के सुशीला कार्पोरेट पार्क के पास स्थित भवानी पैथोलॉजी ने इस स्वतंत्रता दिवस समारोह को कुछ अलग तरह से मनाने का निर्णय लिया है। इस दिन उनकी लैब में पहुंचने वाले हर मरीज की जांच में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यानी मरीज कोई भी जांच कराता है तो उसे सिर्फ आधे पैसे देने होंगे। यदि कोई जांच का शुल्क 100 रुपए है, तो सिर्फ 50 रुपए ही देना होगा। इतना ही नहीं बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए जांच पूरी तरह से निशुल्क रखी गई है। पैथोलॉजी के डॉयरेक्टर जीतू मानिकपुरी ने बताया कि उनका उद्देश्य लाभ कमाने के बजाए लोगों की सेवा करना है। इस उद्देश्य से पैथोलॉजी लैब का संचालन किया जा रहा है। हम हर शनिवार बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की जांच विशेष रूप से ब्लड और बलगम की जांच निशुल्क करते हैं। हर शनिवार इसे लेकर शिविर लगाया जाता है। हमारा प्रयास है कि हम मरीजों को 24 घंटे सेवा दें। इस वजह से हमने लैब को 24 घंटे ओपन रखा है। हमारी संस्था रायपुर के विशेषज्ञ डॉ. ज्ञान प्रकाश धारेवा, माइक्रो बॉयलॉजिस्ट डॉ. केशव साहू की भी सेवाएं ले रहे हैं। हमारे पास बायोडोमेस्टी, इमनोलॉजी, इमेट्रोलॉजी के लेटेस्ट मशीनें उपलब्ध हैं। इसके माध्यम से यूरीन, ब्लड, बलगम, टीबी, एलर्जी, थाइराइड, विटामिन बी-12, डी-3, पीलिया, सिकलिन, मलेरिया, टाइफाइड की जांच की जाती है। हमारे यहां कैंसर जांच की भी सुविधा उपलब्ध है। एक्सपर्ट्स डॉक्टर के अलावा नर्सिंग स्टॉफ का पूरा पैनल हमारे पास उपलब्ध है। अब हमारे बेरला और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को जांच के लिए रायपुर, दुर्ग, भिलाई जाने की जरुरत नहीं है। सारी जांच अब बेरला में उपलब्ध कराने का प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है। हमारे एक्सपर्ट्स डॉक्टरों का पैनल समय-समय पर विजिट के लिए भी आते हैं। ताकि मरीजों को सही इलाज मिल सके। हमारा प्रयास रहता है कि मरीजों को कम खर्च में बेहतर जांच और इलाज उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिए हमारे द्वारा प्रयास भी किया जा रहा है।हम समय-समय पर निशुल्क जांच शिविर भी लगाते हैं। ताकि लोगों की बीमारी की पहचान हो सके, उन्हें समय पर इलाज मिल सके। हमारी कोशिश रहती है कि हम मरीजों को निशुल्क दवा भी उपलब्ध करा सके। इसके लिए सरकारी सेटअप और दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने का प्रयास किया जाता है।
योगेश कुमार तिवारी, ट्राई सिटी एक्सप्रेस 9425564553, 6265741003,