- August 11, 2024
बारिश के दिनों में मच्छर जनित बीमारियों, डायरिया, वायरल इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा, पानी उबालकर पिएं, स्ट्रीट फूड से परहेज करें
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बारिश के आते ही मौसमी बीमारियों का खतर बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए चिकित्सक डॉ. ज्ञानप्रकाश धारेवा और भवानी पैथोलॉजी बेरला के डायरेक्टर जीतू मानिकपुरी ने चिकित्सकीय सलाह जारी की है। उन्होंने कहा कि मानसून की बारिश शुरू होने के साथ ही लोगों को भीषण गर्मी की मार से राहत तो मिली हैं लेकिन मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। कोरोना काल में जरा सी लापरवाही में ये बीमारियां जानलेवा हो सकती है। दरअसल बरसात के मौसम में तापमान में उतार चढ़ाव होने से बैक्टीरिया का प्रभाव व्यक्ति के स्वास्थ्य पर पड़ता है और वह सर्दी या फ्लू का शिकार हो जाता है। इसलिए बरसात के मौसम में अपने शरीर को सुरक्षित करने के लिए अच्छे पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए ताकि शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो और वह बीमारियों से लडने में सफल रहे।
इन बीमारियों के फैलने की आशंका ज्यादा, ऐसे करें बचाव
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ज्ञानप्रकाश धारेवा के अनुसार वर्षाकाल में मच्छरों की भरमार होने के साथ ही इनसे जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। मच्छरो से फैलने वाली बीमारियों में मलेरिया, डेंगू, हैजा, टाइफोइड, हेपेटाइटिस ए आदि शामिल है।
– बरसात के मौसम में मलेरिया से अधिक लोग ग्रस्त होते है। बारिश के पानी से भरे रहने पर उसमे मच्छरो की प्रजनन क्रिया होती है। बचाव को भरे पानी को साफ कर मलेरिया के खतरे को रोका जा सकता हैं।
– डेंगू बुखार जानलेवा माना जाता है जोकि एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इससे बचने के लिए मच्छरो को शरीर पर काटने से बचाये तथा मच्छरदानी का प्रयोग व पूरी बाहे के कपडे पहने।
– हैजा एक जलजनित संक्रमण है जो शरीर में कलरा फैलाता है। इस रोग के होने पर दस्त व डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। बचाव के लिए हल्का गर्म पानी पीना चाहिए।
योगेश कुमार तिवारी, ट्राई सिटी एक्सप्रेस 9425564553, 6265741003,