• August 15, 2024

सांसद रूपकुमारी ने फहराया तिरंगा, बेमेतरा की बेटियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मनमोहा

सांसद रूपकुमारी ने फहराया तिरंगा, बेमेतरा की बेटियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मनमोहा

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा


बेमेतरा जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित किया गया। जहां राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा महासमुंद से सांसद रुपकुमारी चौधरी ने फहराया। इस दौरान पर आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे भी उड़ाए गए। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति -संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि चौधरी ने शहीदों के परिजनों को साल-श्रीफल से सम्मानित किया। रूपकुमारी चौधरी ने ध्वजारोहण के साथ परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री का जानता के नाम संदेश का वाचन किया। शांति स्वरूप के तौर पर आकाश में तीन रंगे ग़ुब्बारे छोड़े। उन्होंने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू साथ थे। जिला स्तरीय समारोह जिला मुख्यालय बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में प्रात 9:00 बजे से शुरू हुआ। पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों, नगर सेना,की टुकडिया, स्काउटगाइड, एन.सी.सी. रेडक्रास की छात्राओं, स्काऊट्स गार्ड, परेड में हिस्सा लिया।वही स्थानीय प्राइवेट स्कूल की छात्राओं ने आकर्षक बैंड की धुन के साथ मार्च पास्ट किया।  मुख्य अतिथि रूपकुमारी चौधरी ने ज़िले के शहीदों के परिजनों को साल-श्रीफल से सम्मानित किया और उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले ज़िला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों, प्रतिभागियों को को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया। चौधरी साथ विधायक बेमेतरा दीपेश साहू, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, भाजपा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, लाल सिन्हा, प्रह्लाद रजक, राजेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

 

रणबीर शर्मा ने जिला कार्यालय में किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर कलेक्टर के साथ अधिकारियों-कर्मचारी ने तस्वीर ली।

जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा में धूमधाम से मनाया स्वाधीनता दिवस

जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा में 15 अगस्त की प्रातःकाल के स्वर्णिम बेला पर मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्या लक्ष्मी सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर विद्यालय परिवार व पूरे देश वसियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की | तत्पश्चात् राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर देश के मान और सम्मान के लिए ख़ुद को न्यौछावर करने का मनोभाव लिए झंडे की हिफ़ाज़त का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नें अपने उद्बोधन में आज़ादी की विरासत और मूल्यों पर अपना विचार रखते हुए कहा कि हमें आजादी के उन वीर जाँबाज़ सपूतों को अपने दिलों में संजो कर रखना है जिनके अमूल्य बलिदान के कारण आज हम यहाँ देश का 78वां स्वाधीनता दिवस मना रहे हैं । 15 अगस्त का यह दिन गौरव, सांस्कृतिक विरासत और विविधता में एकता का उत्सव मनाने का दिन है। महोदया नें भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के दूरगामी लक्ष्य विकसित भारत 2047 को प्राप्त करने लिए सभी को प्रतिबद्ध व जागरूक होने की बात कही ।
कार्यक्रम में विद्यालय के नेवल एन सी सी के कमांडर इरफ़ान मुहम्मद के नेतृत्व में मुख्य अतिथि महोदया ने परेड का निरीक्षण करने के बाद सलामी ली। कक्षा 6वीं के बालिकाओं के द्वारा लेज़ियम तथा बालकों के द्वारा डम्बल नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई । सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका मोनिका रानी के द्वारा स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर शानदार भाषण प्रस्तुत किया गया । कक्षा 9वीं की छात्रा कनिका वर्मा व चंद्रहाश वर्मा नें क्रमशः हिंदी व अंगेजी में भाषण प्रस्तुत किए । धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ परास्नातक शिक्षक श्री शशि कुमार के द्वारा किया गया । 15 अगस्त का दिन विद्यालय परिवार के लिए बड़े ही गौरव का दिन था क्योंकि आज के कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कर रहे परास्नातक हिंदी शिक्षक श्री अजीत प्रताप सिंह को ज़िले में बेमेतरा के ज़िलाधीश रणबीर शर्मा के कर कमलों से सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ़ ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई ।

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…