- August 17, 2024
सीएमएचओ डॉ. दानी का चला डंडा, शराबी पार्टी करने वाला एक कर्मी सस्पेंड, दो को हटाने निर्देश
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग
सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी चार्ज लेने के बाद एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने अस्पताल परिसर में शराब पार्टी मामले में एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है। दो अन्य कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए हैं। मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा के अस्पताल परिसर में शराब पार्टी व गाली गलौच किए जाने का है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा के अस्पताल परिसर में शराब पार्टी व गाली गलौच किए जाने के मामले में एक कर्मचारी को निलंबित किया गया है। वही 2 कर्मचारियों( जीवनदीप समिति) को सेवा से पृथक करने की अनुशंसा की गई है। इस आशय का आदेश जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी द्वारा 14 अगस्त को जारी किया गया है। आदेश में यह उल्लेख किया गया है कि मामले से संबंधित वीडियो विभिन्न न्यूज पोर्टल एवं न्यूज चैनल में वायरल हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा द्वारा जांच समिति का गठन कर जांच प्रतिवेदन अभिमत के साथ सीएमएचओ कार्यालय में प्रस्तुत किया गया । जांच प्रतिवेदन अनुसार वायरल विडियो में शराब की बोतल, गिलास व खाने की सामाग्री पायी गई।
जांच में संबंधित वीडियो अस्पताल परिसर धमधा का होना पाया गया तथा प्रमोद कुमार जोशी फार्मासिस्ट ग्रेड-2 सामु.स्वा.केन्द्र धमधा की संलिप्तता नजर आई। इस वज़ह से प्रमोद कुमार जोशी फार्मासिस्ट ग्रेड 2 का उक्त कृत्य में संलिप्त होने के कारण सिविल सेवा (आचरण) नियम के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा । वहीं इसी मामले में सीएमएचओ ने खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि आदित्य राजपूत कम्प्यूटर ऑपरेटर (जीवन दीप समिति) तथा सुरेन्द्र कुमार निर्मलकर वाहन चालक (जीवन दीप समिति) सामु.स्वा. केन्द्र धमधा की भी संलिप्तता पाई गई है।इन दोनों कर्मचारियों को नियमानुसार तत्काल सेवा से पृथक करने की कार्यवाही कर सीएमएचओ कार्यालय को सूचित करने बीएमओ धमधा को कहा गया है।
जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी ने बताया कि बीएमओ धमधा द्वारा मामले में जांच टीम गठित की गई थी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर एक नियमित कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है तथा दो अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई करने बीएमओ धमधा को पत्र जारी किया गया है।