• August 17, 2024

बेमेतरा विधायक ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बेमेतरा विधायक ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा

बेमेतरा विधायक कार्यालय में 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने सुबह प्रातः 8:00 बजे अपने निवास कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस में हमें उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों ,शहीदों और भारत देश में उन वीर सपूतों को जिनके बलिदान स्वरूप आज स्वतंत्र भारत में आजादी के साथ रहने का अवसर मिला है, उसे हमें अपने आने वाली पीढियां को उनके बलिदानों से, उनके प्रेरक गाथाओं से ,उनके विचारों से, आने वाले पीढ़ी को समझना चाहिए, बच्चों को सीखना चाहिए। समस्त स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए ,उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए, उनकी देशभक्ति और कर्तव्यों से प्रेरणा लेकर हमें भी उसी तरह सजग और देशभक्त बनना चाहिए, ऐसी भावनाओं को रखते हुए उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को और बेमेतरा निवासियों को 78 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी, शहीदों की शहादत को हमें नहीं भूलना चाहिए सुदृढ़ भारत के निर्माण के लिए हमें कार्य, विचार और व्यवहार में सुदृढ़ और संपन्न भारत के निर्माण में अपना योगदान करना चाहिए, क्योंकि भारत की स्वतंत्रता के लिए उन असंख्य बलिदानों का उन्होंने स्मरण करते हुए नमन किया , जो नींव की पत्थर की तरह स्वतंत्र भारत के निर्माण में अपने प्राणों की आहुति दिए, ऐसे विचार उन्होंने रखे ,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओबीसी मोर्चा जिलाअध्यक्ष राजू देवांगन, रोहित साहू, डॉ विनय साहू ,परमेश्वर साहू ,डॉक्टर नरेश साहू, ओंकार साहू,संजू सिंह राजपूत, नरेश साहू, परमेश्वर साहू ,आशीष साहू ,लक्ष्मीनारायण साहू ,अमित यादव ,शारदा वर्मा और स्टाफ के समस्त लोग उपस्थित रहे।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…