- August 24, 2024
भूमाफिया सरोज गुप्ता के खिलाफ वित्तमंत्री ने दिए जांच के निर्देश, आयकर विभाग ने कसा शिकंजा, स्मृति इंजीनियरिंग के खिलाफ भी जांच शुरू
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
कोहका में अवैध प्लॉटिंग और जमीन हड़पने के आरोप में घिरे सरोज गुप्ता के खिलाफ अब आयकर विभाग ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उनके खिलाफ आय से अधिक की संपत्ति के मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी से शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर जांच के निर्देश भी जारी हो गए हैं। जालसाज गुप्ता की स्मृति इंजीनियरिंग वर्क्स नामक की फैक्ट्री की भी जांच होगी। आयकर विभाग रायपुर के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत के आधार पर जांच के निर्देश मिले हैं। सरोज गुप्ता और उसके परिवार के अन्य सदस्यों की पिछले 6 सालों में जमा की गई विवरणी की जांच होनी है। मुख्य रूप से आयकर में की गई चोरी की जांच की जानी है। इधर अवैध प्लॉटिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम भी सरोज गुप्ता लंबे समय से करते रहा है, लेकिन इसकी स्पष्ट इंकम शो नहीं की गई है। इसे लेकर भी शिकायत की गई है। रायपुर के वरिष्ठ आयकर सलाहकार ने बताया कि ऐसे मामलों में यदि गड़बड़ी पाई जाती है, तो 300 प्रतिशत तक पेनल्टी का प्रावधान है। वहीं राजस्व के नुकसान का भी आंकलन किया जाना है। बता दें कि जिस जमीन पर पूरी फैक्ट्री लगाई गई है, वह उद्योग विभाग की जमीन है, जिस पर सरोज गुप्ता द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। उद्योग विभाग ने यह जमीन फैक्ट्री संचालन के लिए दी थी, लेकिन कहीं किसी प्रकार का संचालन नहीं किया जा रहा है। फैक्ट्री में दीगर कार्य हो रहे हैं। खबर है कि इस जगह पर कुछ अवैध कार्य किए जा रहे हैं, जिसकी भी पूर्व में शिकायत हो चुकी है, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। पूर्व में जिस खसरा नंबर पर अवैध प्लॉटिंग की शिकायतें सामने आई है, उसमें 64/1, 4886/1 सरोज गुप्ता के नाम पर है। इसके अलावा 64/2, 4886/2 शांति गुप्ता, 64/3 , 4886/3 स्मृति गुप्ता और 64/4, 4886 /4 तृप्ति गुप्ता के नाम पर है। इधर राजस्व विभाग ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि कोहका के पटवारी की भूमिका इस पूरे मामले में संदिग्ध मानी जा रही है। इसे देखते हुए किसी अन्य से मामले की जांच कराए जाने की मांग दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से पहले ही की गई है।