• August 31, 2024

ग्रामीण की पिटाई करने की आरोपी तहसीलदार सस्पेंड, दुर्ग कलेक्ट्रेट में अटैच की गईं, ट्रैक्टर को बिना उच्च अफसरों को जानकारी दिए थाने में खड़े करवा दिया था

ग्रामीण की पिटाई करने की आरोपी तहसीलदार सस्पेंड, दुर्ग कलेक्ट्रेट में अटैच की गईं, ट्रैक्टर को बिना उच्च अफसरों को जानकारी दिए थाने में खड़े करवा दिया था

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

राजनांदगांव

ट्रैक्टर चालक के पिटाई और उसके ट्रैक्टर को मनमानी पूर्वक थाना में खड़ा कर दिए जाने के मामले में राज्य शासन ने मानपुर की महिला तहसीलदार को निलंबित कर दिया है। उन्हें दुर्ग कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पखवाड़ेभर पहले तोलूम मार्ग पर मानपुर की महिला तहसीलदार संध्या नामदेव दौरे से लौटने के दौरान कथित रूप से साईड नहीं देने पर एक ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी थी। बताया जाता है कि ट्रैक्टर सवार तीन युवक मानपुर से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से कार में आ रही महिला तहसीलदार ने कथित रूप से साईड नहीं देने पर ओवरटेक करते ट्रैक्टर को रुकवाई और चालक की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने ट्रैक्टर को मानपुर थाना में खड़ा भी कर दिया था। राज्य शासन ने इसे गंभीरता से लिया। मामले की जांच में पुष्टि हुई कि शीर्ष अफसर को अवगत कराए बगैर हीतहसीलदार ने वाहन को थाना में खड़ा करा दिया था। यही नहीं वाहन की जब्ती भी नियम के विरूद्ध की गई थी। शासन ने मानपुर तहसीलदार संध्या नामदेव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय दुर्ग निर्धारित किया गया है। सूत्रों का कहना है कि राज्य शासन ने इस मामले में कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा था। बताया जाता है कि कलेक्टर ने इस मामले में तहसीलदार संध्या नामदेव को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया था। तहसीलदार ने इस आरोप को बेबुनियाद कहा था, लेकिन कलेक्टर ने अपनी जांच में यह पाया कि तहसीलदार द्वारा बिना किसी विधिवत जांच पड़ताल और संबंधित वाहन चालक का पक्ष सुने बगैर ही इसे थाना भेज दिया गया। प्रतिवेदन के आधार पर शासन ने त्वरित कार्रवाई की है।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…