- September 1, 2024
सड़क पर फेंका एक्सपाइरी मेडिकल वेस्ट, ऋषभ मेडिकल पर जुर्माना
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग।
नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्था लागू कर दी गई है। आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में परमेश्वर कुमार, महेंद्र धर्मकार एवं स्वास्थ्य विभाग अमले के साथ शनिवार को महिला समृद्धि कॉम्प्लेक्स में ऋषभ सेल दवाई दुकान के द्वारा खुले में एक्सपेरि मेडिकल वेस्ट फेका गया,कार्रवाही के दौरान मेडिकल संचालक से 2000 रुपये जुर्माना कार्रवाही कर भविष्य के लिए चेतावनी दी गई। नगर निगम क्षेत्र रहवासियों एवं दुकानदारो द्वारा अगर अपने घर और दुकान के बाहर कचरा फेंका तो उन्हें भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके तहत सफाई के नियम तोड़ने पर 100 रुपए से 5 हजार रुपए प्रतिदिन का जुर्माना भरना पड़ेगा.निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता को प्राथमिकता देना हमारी जिम्मेदारी है. बाजारों में लोग सफाई करने के बाद कचरा डाल देते हैं, जो गलत है. समझाइश के बाद भी लोग इसको लेकर गंभीर नहीं है.ऐसे में जुर्माने का प्रावधान किया गया है.इस व्यवस्था पर निरन्तर स्वास्थ्य अमले द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। बता दें कि कचरा फेंकने पर जुर्माना वहीं रहवासी क्षेत्र के घर के बाहर अगर कचरा पड़ा रहता है, तो यह माना जाएगा कि कचरा घर मालिक ने डाला है. शुरुआती दौर में समझाइश का भी प्रयास किया जाएगा. अंतत जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि रहवासी क्षेत्र में लोगों के घरों से कचरा एकत्र करने के लिए सुबह गाड़ियां लगाई हैं. ज्यादातर लोग इसका उपयोग भी कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग अभी भी वहां कचरा नहीं डाल कर सड़कों पर कचरा फेंक देते हैं. ऐसे में जुर्माना लगाना बहुत आवश्यक है।