• September 1, 2024

सड़क पर फेंका एक्सपाइरी मेडिकल वेस्ट, ऋषभ मेडिकल पर जुर्माना

सड़क पर फेंका एक्सपाइरी मेडिकल वेस्ट, ऋषभ मेडिकल पर जुर्माना

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग।

नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्था लागू कर दी गई है। आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में परमेश्वर कुमार, महेंद्र धर्मकार एवं स्वास्थ्य विभाग अमले के साथ शनिवार को महिला समृद्धि कॉम्प्लेक्स में ऋषभ सेल दवाई दुकान के द्वारा खुले में एक्सपेरि मेडिकल वेस्ट फेका गया,कार्रवाही के दौरान मेडिकल संचालक से 2000 रुपये जुर्माना कार्रवाही कर भविष्य के लिए चेतावनी दी गई। नगर निगम क्षेत्र रहवासियों एवं दुकानदारो द्वारा अगर अपने घर और दुकान के बाहर कचरा फेंका तो उन्हें भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके तहत सफाई के नियम तोड़ने पर 100 रुपए से 5 हजार रुपए प्रतिदिन का जुर्माना भरना पड़ेगा.निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता को प्राथमिकता देना हमारी जिम्मेदारी है. बाजारों में लोग सफाई करने के बाद कचरा डाल देते हैं, जो गलत है. समझाइश के बाद भी लोग इसको लेकर गंभीर नहीं है.ऐसे में जुर्माने का प्रावधान किया गया है.इस व्यवस्था पर निरन्तर स्वास्थ्य अमले द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। बता दें कि कचरा फेंकने पर जुर्माना वहीं रहवासी क्षेत्र के घर के बाहर अगर कचरा पड़ा रहता है, तो यह माना जाएगा कि कचरा घर मालिक ने डाला है. शुरुआती दौर में समझाइश का भी प्रयास किया जाएगा. अंतत जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि रहवासी क्षेत्र में लोगों के घरों से कचरा एकत्र करने के लिए सुबह गाड़ियां लगाई हैं. ज्यादातर लोग इसका उपयोग भी कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग अभी भी वहां कचरा नहीं डाल कर सड़कों पर कचरा फेंक देते हैं. ऐसे में जुर्माना लगाना बहुत आवश्यक है।


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…