- September 1, 2024
ट्रांसपोर्टर्स चिढ़ा रहे अफसरों को, क्या कर लोगे मेरा : दोपहर को सड़क किनारे खड़ी बसों पर जुर्माना, शाम को फिर हो गई खड़ी
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
ट्रांसपोर्टर्स के हौसले हमेशा से बुलंद रहे हैं। उन्होंने कभी भी शासन-प्रशासन के निर्देशों की परवाह नहीं की। हाइवे पर बेतरतीब ढंग से यात्री बसों का खड़ा होना आम बात है, लेकिन सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ने पर दुर्ग निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर शनिवार को ऐसी बसों के खिलाफ कार्रवाई की। इतना ही नहीं सड़क किनारे खड़ी कई कंडम वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। साथ ही बाहर से आने वाली बसें से सुबह दुर्ग पहुंचती हैं और दिनभर शहर के अलग-अलग हिस्सों में खड़ी रहकर शाम को रवानगी के लिए अपनी बारी का इंतजार करती हैं, उन पर भी कार्रवाई की गई। नगर निगम अतिक्रमण अमले एवं यातायात पुलिस द्वारा सड़क में बाधा उत्पन्न करने वाले बसो पर की गई कार्यवाही कर जुर्माना की राशि वसूली की गई। जानकारी के मुताबिक 8 बस मालिकों से जुर्माना वसूला गया। मुख्य मार्ग मालवीय नगर चौक, राजेन्द्र पार्क, गंजपारा उतई तिहारा, जेल रोड में कार्रवाई की गई। बस मालिकों को समझाईश के साथ चेतावनी दी गई कि इस प्रकार सड़क किनारे अपने वाहन खड़ न करें। सड़क किनारे बसें खड़ी कराने से किसी प्रकार की कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,योगेश सूरे,यातायात पुलिस राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे। बता दें कि कार्रवाई के बाद शाम होते-होते फिर से ये बसें खड़ी हो गईं। और ट्रांसपोर्टर्स ने निगम अफसरों को चिढ़ाना शुरू कर दिया। ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी निगम कई बार कार्रवाई कर चुका है। अभियान चला चुका है, लेकिन ट्रांसपोर्टर्स इसे लेकर अब भी गंभीर नहीं है।