- September 4, 2024
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेश डेका नियुक्ति के बाद पहली बार बेमेतरा जिले के प्रवास पर

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
39वां शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति द्वारा 5 सितंबर ,गुरुवार को कृषि उपज मंडी बेमेतरा में किया जा रहा है। आयोजन समिति के संरक्षक विधायक बेमेतरा दीपेश साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका रहेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साहू करेंगे। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति पूर्व शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा राजस्व जिला गठन के पूर्व बेमेतरा में विगत 38 वर्षों से लगातार शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता रहा है जिसकी अपनी अलग विशेषता और पहचान है जिसमें प्रदेश एवं देश के महान व्यक्तित्व के धनी शिक्षक और शिक्षिकाएं सिरका कर चुकी है विधायक दीपेश साहू ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में समझ में शामिल होने का निवेदन किया है, इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम मंत्री दयालदास बघेल और साजा विधायक ईश्वर साहू सहित जिले के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं और नगरवासी उपस्थित रहेंगे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,