- September 5, 2024
कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं किया, गायत्री एग्रो और शाकम्भरी राइस मिल से चावल जब्त, लाइसेंस सस्पेंड करने होगी कार्रवाई
बेमेतरा।
खरीफ सीजन-2023-24 के कस्टम मिलिंग का चावल अब तक जमा नहीं हो पाया है। इसे लेकर बेमेतरा जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने गंभीरता दिखाई है। उन्होंने अब तक चावल जमा नहीं करने वाले सभी मिलर्स पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने कस्टम मिलिंग के लिए पंजीकृत ऐसे राइस मिलर्स जो लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ जांच शुरू की है। खाद्य विभाग की टीम तिलई तहसील भिंभौरी स्थित मेसर्स गायत्री एग्रो प्रोडक्ट्स एवं ग्राम (चंडी) तिलई, तहसील भिंभौरी स्थित मेसर्स मां शाकम्भरी राईस मिल पहुंची। इस आकस्मिक जांच में मिल में अनियमितता पाई गई है। जांच में मेसर्स गायत्री एग्रो प्रोडक्ट्स व मां शाकम्मरी राईस मिल द्वारा कस्टम मिलिंग अंतर्गत चावल जमा नहीं किये जाने सहित अनेक अनियमितता पाई गई। इस प्रकार उपरोक्त राईस मिलों द्वारा छ०ग० कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन किये जाने के फलस्वरूप संबंधितों से कुल धान 30800 क्विंटल एवं चावल 3995 क्विंटल जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु जांच प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। बता दें कि कस्टम मिलिंग को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। बावजूद इसके मार्कफेड और खाद्य विभाग के अधिकारी मिलर्स पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। एक दिन पहले कांग्रेस ने एक हजार करोड़ रुपए का धान खराब होने का मामला उठाया है। इसमें बेमेतरा जिला भी शामिल है। यानी यहां भी अफसरों की लापरवाही के कारण करोड़ों रुपए का धान खराब हो गया या खराब होने के कगार पर पहुंच चुका है। इससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि हुई है। कांग्रेस नेताओं ने ऐसे सारे कलेक्टरों को हटाने की मांग की है, जिनके जिले में धान खराब हुआ है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,