- September 9, 2024
अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह सह उल्लास मेला, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा ।
जिले में आज अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह एवं उल्लास मेला का आयोजन जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बेमेतरा के द्वारा सेजेस राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अवधेश चंदेल पूर्व विधायक व अध्यक्ष के रूप राजेन्द्र शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचू साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा, नीतू कोठारी पार्षद, देव राम साहू पार्षद उपस्तिथ थे। अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह एवं उल्लास मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने घुमतू जातियों के परिवारों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिये हैं, उन्होने आगे कहा की निरक्षरता को जड़ से समाप्त करने पर ही हम विकास की उचाइयों का छू सकते हैं एवं सुवृद्ध समाज की रचना कर सकते है। वही राजेन्द्र शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उत्बोधन में निरक्षरता समाप्त करने आयोजित उल्लास मेला में संकल्प लेना का आग्रह किया। उन्होने खुशी जाहिर कि बेमेतरा जिले ने अपने पहले ही चरण में अपन लक्ष्य को आसानी से तय करता नजर आ रहा है। इस अवसर पर कमल कपूर बंजारे जिला शिक्षा अधिकारी ने सबोधित करते हुये निरक्षरों एवं स्वयं सेवी शिक्षकों के जज्बा का स्वागत किया और कहा कि देश का भविष्य ऐसे ही सकारात्मक रुख अपनाने वाले नौजवानों के कचे पर टिका है। उन्होने स्वयं सेवी शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यकम का प्रतिवेदन पठन सहायक संचालक सुख सागर प्रसाद कोशले ने किया एवं संपूर्ण कार्यकमा की रुपरेखा प्रस्तुत की और उन्होने आश्वासन दिया कि बेमेतरा जिला शासन द्वारा तय समय के पूर्व अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे। उक्त अवसर पर प्रमुख रुप से टेकचंद अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिल पंचायत बेमेतरा राजेन्द्र साहू बी.आर.सी. बेमेतरा, खोमलाल साहू बी.आर.सी.बेरला नरेन्द्र वर्मा डी.एम.सी धनंजय शर्मा ए.पी.सी. भूपेन्द्र साहू ए.पी.सी सुदेशा चटर्जी प्राचार्य, कविता बाजपेई प्राचार्य, बंजारे प्रधान पाठक कन्या पूमा बेमेतरा संहित सेजेस राठी कन्या उ.मा.वि. बेमेतरा संस्था के सभी स्टाफ संहित बड़ी संख्या में नागरिकगण व स्वयं सेवी शिक्षकगण व निरक्षर नागरिक गण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज बक्शी व आभार प्रदर्शन अरुण खरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने किया।
कार्यकम के बाद राज्य स्तरीय उल्लास मेला के प्रसारण का जीवंत प्रसारण सामूहिक रुप से देखा गया। इस अवसर पर सेजेस राठी अग्रेजी माध्यम स्कूल से एवं सेजस बेरला से आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में भाव विभोर करने वाला क्षण देखा गया जब मंच के पास एक लगभग 80 वर्षीय वृद्धा सामने आयी और साक्षर बनने की बात कही यह इस कार्यक्रम का मुख्य रूप से प्रेरणदायी क्षण था।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,