- September 11, 2024
किसान जैविक खेती करें, रासायनिक तत्वों के उपयोग से बचें
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
किसान दिवस सह प्राकृतिक खेती गौ आधारित खेती पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई। कृषि विज्ञान केंद्र बेमेतरा में भगवान बलराम जन्मोत्सव के मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र बेमेतरा रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र ढोलिया, बेमेतरा तथा कृषि विभाग बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में किसान दिवस सह प्राकृतिक खेती गौ आधारित खेती पर एक दिवसी कार्यशाला का आयोजन हुआ ,इस अवसर पर डॉक्टर संदीप भंडारकर अधिष्ठाता रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र ढोलिया बेमेतरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। खेदूराम बंजारे, खूबचंद बघेल किसान सम्मान से सम्मानित कृषक नंदकिशोर वर्मा सरपंच प्रतिनिधि ,ग्राम पंचायत झाल एवं डॉ श्याम लाल साहू वरिष्ठ कृषि अधिकारी विकासखंड बेमेतरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, कार्यक्रम की शुरुआत में छत्तीसगढ़ी महतारी एवं भगवान श्री बलराम के साथ पारंपरिक और उन्नत कृषि यंत्रों का अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना किया गया कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए तोषण कुमार ठाकुर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र बेमेतरा ,ने बताया कि जिस प्रकार परंपरागत खेती के द्वारा पहले के किस परिवार रसायन मुक्त अनाज का उत्पादन एवं उपभोग करके स्वस्थ रहते थे इस प्रकार प्राकृतिक खेती गांव आधारित खेती स्वस्थ जीवन पर आधारित टिकाऊ खेती मुख्य आधार है खेती में कम लागत और अधिक लाभ लेने के लिए बाजार आधारित आधार सामग्री के उपयोग को क्रमशः सीमित करना होगा और फसल में खरपतवार कीट एवं रोग के नियंत्रण व पोषक तत्व प्रबंधन के लिए प्राकृतिक रूप से उपलब्ध संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करना होगा। डॉ संदीप भंडारकर ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले परंपरागत किस्मों में कीट रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती थी, इसलिए खेती में रसायनों का उपयोग सीमित रूप से किया जाता था, किंतु वर्तमान में प्रचलित किस्मो में कीट रोग का प्रकोप अधिक होता है इसलिए समय के साथ फसलों में रसायनों का उपयोग बढ़ता जा रहा है इसलिए खेती में फसलों की उन्नत किस्म का चुनाव हो उन्नत तकनीक व आदान सामग्री का उपयोग किसानों को सुरक्षित खेती के लिए उपलब्ध तकनीक का चयन व उपयोग उसके गुणधर्मों के आधार पर बड़े ही सूझबूझ के साथ करना चाहिए कार्यक्रम के तकनीकी सत्र के दौरान खेदुराम बंजारे एवं मोहित साहू जो जैविक खेती वह प्राकृतिक खेती करने वाले प्रगतिशील कृषक भी हैं, अपना अपना अनुभव साझा किया उपस्थित किसानों को जैविक खेती प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए प्रेरित किया कृषि विज्ञान केंद्र बेमेतरा के मार्गदर्शन में प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में कार्य करने वाले पांच प्रगतिशील कृषकों को उत्कृष्ट कृषक सम्मान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया इसके पश्चात इंदिरा गांधी कृषि विद्यालय रायपुर के मुख्यालय में आयोजित समानांतर कार्यक्रम में कृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री का किसानों के नाम उद्बोधन का सीधा प्रसारण वर्चुअल माध्यम से केवीके बेमेतरा में उपलब्ध किसानों को दिखाया गया, इस कार्यक्रम के अंतर्गत अंत में केंद्र के फार्म मशीनरी एवं पावर इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र जोशी ने किसानों को कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी में लगे कृषि यंत्र के उपयोग के बारे में जानकारी दिया एवं केंद्र के प्राकृतिक खेती प्रदर्शन कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर तृप्ति ठाकुर द्वारा उपस्थित कृषकों को केंद्र एवं प्रक्षेत्र में संचालित प्राकृतिक खेती के प्रदर्शन इकाइयों का भ्रमण कराया गया उक्त किसान दिवस सा प्राकृतिक खेती को आधारित खेती पर एक दिवसीय कार्यशाला के संचालन में केवीके के डॉक्टर लव कुमार डॉक्टर अखिलेश कुमार कुलमित्र का योगदान सराहनीय रहा।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,