• September 14, 2024

राजनीतिक तुष्टीकरण का दंश झेल रहा इंदिरा मार्केट, अब सड़क पर 9 गेट बना दिए, आगे हिंदू-मुस्लिम के कई बड़े त्योहार, मचेगी भगदड़, कार्रवाई करने वाले अफसर भी चुप

राजनीतिक तुष्टीकरण का दंश झेल रहा इंदिरा मार्केट, अब सड़क पर 9 गेट बना दिए, आगे हिंदू-मुस्लिम के कई बड़े त्योहार, मचेगी भगदड़, कार्रवाई करने वाले अफसर भी चुप

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था, सुगम रास्ते, सड़कों से अवैध कब्जे हटाने से लेकर नियमों का पालन कराने का दंभ भरने वाले प्रशासनिक महकमे का असली चेहरा जनता के सामने आए। इंदिरा मार्केट की ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने से लेकर कब्जेधारियों को संरक्षण देने का काम जिम्मेदार कर रहे हैं। इसका खामियासा इस क्षेत्र में निवासरत करीब 10 हजार की आबादी और गुजरने वाले 1 लाख से ज्यादा लोग भुगत रहे हैं। फिलहाल गणेशोत्सव पर्व चल रहा है। पुराना बस स्टैंड में स्थापित गणेश प्रतिमा के आसपास सड़क पर साज-सज्जा के नाम पर कई बड़े गेट बना दिए गए हैं। यानी पहले से ही ट्रैफिक व्यवस्था खराब है, इसे और अधिक खराब कर दिया गया है। प्रशासनिक महकमें के नाक के नीचे यह अवैध काम हो रहा है, और अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। कहीं कोई कार्रवाई या हटाने को लेकर प्रक्रिया नहीं की जा रही है। इसके कारण रोजाना शाम के समय इस जगह पर भीषण जाम के हालात बन रहे हैं। इस तरफ कहीं कोई देखने वाला नहीं है। इतना ही नहीं पोलसाय पारा चौक से पटेल चौक तक करीब एक किलोमीटर मार्ग पर 9 गेट सड़क पर तान दिए गए हैं। इसके लिए सड़क को जगह-जगह खोदा गया है। कब्जेधारियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे अफसरों और जनप्रनिधियों को चिढ़ा रहे हैं… आपमें दम है तो कार्रवाई करके दिखाओ। इस प्रकार इस मार्केट की दुर्दशा ने सभी को हलाकान और परेशान कर दिया है। इधर व्यापारी पहले से परेशान हैं। रहवासियों ने भी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही हालात रहें, तो वार्डों के पार्षद, महापौर, विधायक और अन्य नेता तैयार रहें, इस चुनाव में इन सभी की छुट्टी कर दी जाएगी। हमें ऐसा नेता चाहिए तो हमारी समस्याएं सुनें, दुख-दर्द को सुनें, राजनीतिक तुष्टीकरण के कारण इस प्रकार हमारे सबसे प्यारे इंदिरा मार्केट को बर्बाद न करे।

बेतरतीब पार्किंग ने बढ़ाई मुसीबत, इस पर भी कहीं कोई कार्रवाई नहीं, ऑटो वाले सबसे ज्यादा परेशान कर रहे

एक जमाने में शहर के सबसे टाप मार्केट के रूप में शुमार इंदिरा मार्केट दुर्दशा के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। बेतरतीब ढंग से खड़ी होने वाली गाड़ियों व अतिक्रमण से व्यापारियों का व्यवसाय लगभग चौपट होने की कगार पर है। परिणाम स्वरूप कई व्यापारी इंदिरा मार्केट से अपना कारोबार समेटकर दीगर जगह पलायन करने की तैयारी कर रहे है। कई दूकानदारो ने अपनी दूकानो में दूकान बेचना है का बोर्ड भी लगा दिया है।
इंदिरा मार्केट के पूरे क्षेत्र में सैकड़ो व्यापारियों् की दूकानें है जो विविध प्रकार का व्यवसाय करते है लेकिन मार्केट के व्यवसायी पार्किग व्यवस्था और अतिक्रमण से सबसे ज्यादा परेशान है। नगर निगम द्वारा पार्किंग के लिए बकायदा ठेका दिया गया है लेकिन पार्किंग की जगह खाली नजर आती है और विभिन्न दूकानो के आसपास वाहनों का जमावड़ा बना रहता है। पार्किं ग ठेकेदार के एजेंट अव्यवस्थित ढंग से खड़े होने वाले वाहनो से पार्किग शुल्क की वसूली बराबर करते हैं लेकिन वाहनो की पार्किंग स्थल में नही ले जातेे इससे व्यवसायियों की दूकानो के सामने वाहनो के जमावड़े से ग्राहक दूकान तक नही पहुंच पाते है और व्यवसायी का व्यापार प्रभावित होता है। यह सिलसिला लंबे समय से बना हुआ है नगर निगम के बाजार विभाग से लेकर निगम आयुक्त मौन साधे बैठे है। इंदिरा मार्केट में इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों की चपेट में है। इस खाली जगह में निगम का बाजार विभाग रोज दूकान लगाने देता है इससे पहले त्यौहार सीजन में ही यहां दूकाने लगती थी। बाजार विभाग व पार्किंग ठेकेदार के गठजोड़ को भी बाजार की व्यवस्था बिगडऩे का कारण माना जा रहा है। इंदिरा मार्केट से नगर निगम को प्रतिमाह लाखों का राजस्व मिलता है । लेकिन इसके अनुपात में व्यवस्था का हाल बेहाल है। वाहनो के जमावड़े के कारण कई बार बाजार के भीतर प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है। शौचालयों की हालत सबसे बद्तर है। साफ सफाई का काम नियमित नही है। शौचालय की टंकी का पानी लगातार बहते रहता है। पूरा बाजार क्षेत्र व पार्किंग कचरे से भरा हुआ है। निगम के बाजार विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग की भी इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…