- September 15, 2024
स्वर्णिम महाकुंभ: बाबा रामदेव मंदिर के 50 वर्षों के उत्सव में अरुण वोरा की खास उपस्थिति
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग: शहर की पवित्र धार्मिक नगरी गंजपारा में स्थित बाबा रामदेव मंदिर ने इस वर्ष अपने गौरवशाली 50 वर्षों की यात्रा को पूरा किया। इस खास अवसर पर ‘स्वर्ण जयंती महोत्सव’ का आयोजन भव्यता से किया गया, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अरुण वोरा भी 14 सितंबर को विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मंदिर समिति को इस अद्वितीय आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी और बाबा रामदेव जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।महोत्सव के दौरान 4 से 15 सितंबर तक बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें 9 दिवसीय संगीतमय अमृतकथा, भजन संध्या, कलश यात्रा, शोभायात्रा, ध्वज यात्रा, और विशाल भंडारा का आयोजन हुआ। इन धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, जहाँ भक्ति और समर्पण की अनूठी छटा देखने को मिली। बाबा रामदेव जी के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हजारों भक्त इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे।इस अवसर पर श्री अरुण वोरा ने अपने संदेश में कहा, “बाबा रामदेव मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं है, यह हमारी आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता का प्रतीक है। इसने 50 वर्षों में हमारी पीढ़ियों को आशीर्वाद और मार्गदर्शन दिया है। मैं इस भव्य आयोजन के लिए मंदिर समिति को बधाई देता हूँ और भविष्य में भी ऐसे ही ऐतिहासिक आयोजन होने की कामना करता हूँ।”स्वर्ण जयंती महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में गूंजते भजनों, आकर्षक शोभायात्राओं, और अमृतमयी कथा ने सभी को आध्यात्मिकता और संस्कृति से जोड़े रखा। विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा रामदेव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस स्वर्णिम अवसर ने बाबा रामदेव जी के मंदिर की महत्ता और गौरव को और भी ऊँचा कर दिया, और श्रद्धालुओं के दिलों में इस ऐतिहासिक यात्रा का अमिट छाप छोड़ दी।