• September 22, 2024

पूर्व राज्यपाल रमेश बैस शिक्षकों के सम्मान समारोह में बेरला पहुंचे, कहा-शिक्षक व्यवहार में लाएं शालीनता

पूर्व राज्यपाल रमेश बैस शिक्षकों के सम्मान समारोह में बेरला पहुंचे, कहा-शिक्षक व्यवहार में लाएं शालीनता

ट्राई सिटी एक्सप्रेस।

पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने शिक्षकों का सम्मान किया और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों को मार्गदर्शन भी दिया।आए हुए सभी बेरला विकासखंड के शिक्षकों, के साथ जिले के सभी शिक्षक और छात्रों को गुरुजनों के इस सम्मान को आगे निरंतर बनाए रखने की बात कही। शिक्षकों को उन्होंने गुड़ और छात्र-छात्राओं को शक्कर के उदाहरण द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता और व्यवहार में शालीनता लाने की बात भी कहीं। उनके उद्बोधन में शिक्षकों के प्रति सम्मान और बच्चों के प्रति स्नेह का भाव पूर्ण रूप से झलक रहा था। उनके भाषण से आए हुए सभी सेवानिवृत शिक्षक बच्चे और नगर के प्रबुद्ध जन मंत्र मुग्ध होकर प्रसन्न हुए। पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने भी आए हुए समस्त अतिथियों का सम्मान किया और उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां दी। आए हुए अतिथियों के सम्मान के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम के पश्चात अंत में आभार प्रदर्शन बलराम पटेल द्वारा किया गया। यह शिक्षक सम्मान समारोह शिक्षकों के लिए निरंतर 22 वर्षों से किया जा रहा है। आगे बनाए रखने के लिए आयोजित किया गया जो की सफल रहा।

कृषि उपज मंडी बेरला में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के संयोजक पूर्व विधायक बेमेतरा अवधेश सिंह चंदेल और मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व महा निर्देशक मुकुंद हम्बड़े, प्रसिद्ध सूफी गायक पांडाश्री मदन चौहान अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षक और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया विशिष्ट 70शिक्षकों को शाल ,श्रीफल और प्रशस्ति पत्र दिया गया। छात्र-छात्राओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालों में 10 बच्चों को सम्मानित किया गया।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…