• September 24, 2024

शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने अरुण वोरा से मांगा समर्थन, वोरा ने कहा- शीघ्र ही मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगा

शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने अरुण वोरा से मांगा समर्थन, वोरा ने कहा- शीघ्र ही मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर संघर्ष कर रहे बीएड और डीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा से उनके निवास पर मिला। अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी और आरक्षित वर्ग के लिए 5% छूट की मांगों के लिए वोरा से समर्थन मांगा।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रदेश में 78,000 शिक्षक पद रिक्त हैं, जिनमें से 33,000 पदों पर भर्ती की घोषणा भाजपा सरकार द्वारा की गई थी, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे लाखों अभ्यर्थी हताश हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे रायपुर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके। वोरा ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें अपने समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “आपकी मांगें उचित हैं, और मैं आपके संघर्ष में आपके साथ हूं।मैं इस मुद्दे को उठाने में आपकी सहायता करूंगा। अभ्यर्थियों को वोरा से समर्थन मिलने की उम्मीद है कि इससे उनकी मांगों को अधिक गंभीरता से लिया जाएगा और सरकार पर सकारात्मक दबाव बनेगा।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…