• September 25, 2024

दुर्ग भिलाई के सिर का ताज अग्रवाल समाज, अग्रसेन जयंती पर गंगा आरती की तर्ज पर दुर्ग में महाराजा अग्रसेन की होगी महाआरती, निकलेगी भव्य शोभायात्रा

दुर्ग भिलाई के सिर का ताज अग्रवाल समाज, अग्रसेन जयंती पर गंगा आरती की तर्ज पर दुर्ग में महाराजा अग्रसेन की होगी महाआरती, निकलेगी भव्य शोभायात्रा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस न्यूज

दुर्ग । अग्रसेन चौक स्थित अग्रसेन भवन में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जी की जयंती समारोह 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। अग्रवाल समाज दुर्ग द्वारा आयोजित सात दिवसीय समारोह में धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा सांस्कृतिक, मनोरंजक खेल स्पर्धाएं, प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान,मानव व गौ सेवा कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। समारोह में इस बार गंगा आरती की तर्ज पर महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती का आयोजन खास होगा। यह आयोजन 27 सितंबर को संध्या 6 बजे अग्रसेन चौक पर किया जाएगा। जिसमें बनारस के विद्वान पंडितों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की पूरे विधि-विधान के साथ महाआरती की जाएगी। 45 मिनट चलने वाले महाआरती में ढोल-नंगाड़े की आवाज गुंजायमान रहेगी,वहीं पूरा आयोजन स्थल दीपों की रोशनी से जगमगाएगा। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष नंदन जैन मुख्य अतिथि होंगे। 2 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। समापन समारोह 3 अक्टूबर को संध्या 5 बजे धमधा रोड स्थित गायत्री पैलेस में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों के अलावा समाज के अन्य विशिष्टजनों का सम्मान कर उनका हौसला अफजाई करेंगे। समारोह को लेकर महाराजा अग्रसेन जी के अनुयायियों में उत्साह का माहौल है। जिसके चलते अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों के अलावा महिला मंडल व युवा मंडल की टीम समारोह को भव्य रुप देने की तैयारी में जुटे हुए है। यह बातें श्री अग्रवाल समाज दुर्ग के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने बुधवार को चर्चा में कही। इस दौरान समाज के संरक्षक सुधीर अग्रवाल, कैलाश रुंगटा, उपाध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, कोषाध्यक्ष पंकज कीर्तुका, मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल,सचिव दीपक बंसल,कार्यकारिणी सदस्य संजय गर्ग भी मौजूद रहे। चर्चा में श्री अग्रवाल समाज दुर्ग के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती समारोह की शुरुआत 27 सितंबर को प्रात:11 बजे अग्रसेन भवन दुर्ग में महाराजा अग्रसेन जी की पूजा-अर्चना के साथ होगी। इसी दिन शाम को महाराजा अग्रसेन जी की भव्य महाआरती की जाएगी। महाआरती की तैयारी के लिए अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल व संजय गर्ग को प्रभारी बनाया गया है। 27 सितंबर से ही महिलाओं, युवाओं व बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक व मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी शुरु होगी। यह प्रतियोगिताएं 1 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतियोगिताओं में खिचड़ी एपिसोड,ट्राईसायकल रेस, पोयम विथ एक्शन, कार्टून केरेक्टर पहचानों,बेस्ट ड्रामेबाज, शतरंज,नई बहुओं का परिचय एवं परफॉर्मेंस, जुम्बल अल्फाबेट,राखी बनाओ, अम्ब्रेला सजाओ, गंतव्य कल्पना,स्पेल-बी, दादी संग चले हम,क्ले टॉय मेकिंग,मैथ्स सॉल्विंग,जोड़ी बनाओ,सामान्य ज्ञान, सरप्राईज गेम,आईटम पहचानो, इन एंड आऊट,दुर्ग गॉट टैैलेंट,म्यूजिकल चेयर, बैलेंसिंग गेम,स्लो सायकल रेस,उल्टा चाल चलो,अग्र ओलंपिक, डबल विकेट क्रिकेट,राम आर्ट, कपड़े का थैला विथ बटन लगाओ, बत्तीसी सजाओ, बास्केट में बॉल डालो, फिक्शनरी आर्ट,पिट्ठूल, कठपुतली डॉस, कपल शेफ, छत्तीसगढ़ी डांस,मिनिएचर गार्डन, मोजैक आर्ट, भजन गाओ, मारवाड़ी स्पीच, क्विज,भारत देश पहचानो, करावके सिंगिंग, फैशन के रंग बच्चों के संग, बंफर हॉऊजी प्रतियोगिताएं शामिल है। प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए प्रभारी भी बनाए गए है। समारोह में 30 सितंबर को संध्या 5 बजे आनंद मेला में खुशियां बिखरेगी। मेला में लोग लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा 2 अक्टूबर की सुबह गौवंशों की सुरक्षा एवं संरक्षण के उद्देश्य से अग्रवाल युवा मित्र मंडल द्वारा गोसेवा की जाएगी। जयंती के पहले अग्रवाल युवा मित्र मंडल द्वारा सेवाभावी कार्यों की कड़ी में जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन कर महादान का संदेश भी दिया जा चुका है। इसी दिन दोपहर 3 बजे अग्रसेन भवन दुर्ग से महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छग के प्रांतीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल अग्र ध्वज दिखाकर शुभारंभ करेंगे।
यह शोभायात्रा अग्रसेन चौक से हरनाबांधा, फरिश्ता कॉम्पलेक्स, इंदिरा मार्केट,पुराना बस स्टैण्ड, भाजपा कार्यालय, शनिचरी बाजार होते हुए गंजपारा पहुंचेगी। जहां शोभायात्रा का समापन होगा।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…