• September 26, 2024

बेमेतरा जिले में जल जीवन मिशन का बंटाधार…स्वीकृति के 16 महीने बाद भी काम शुरू नहीं, अफसर भी बेलगाम

बेमेतरा जिले में जल जीवन मिशन का बंटाधार…स्वीकृति के 16 महीने बाद भी काम शुरू नहीं, अफसर भी बेलगाम

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा

बेमेतरा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महती योजना जल जीवन मिशन का बुरा हाल है। ग्रामीण क्षेत्रों में साफ पानी पहुंचाने का सपना अब भी सपना बना हुआ है। कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां 16 महीने पहले काम स्वीकृत किया गया, लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। अफसर बेलगाम हैं, जिन्हें कलेक्टर रणबीर शर्मा तक का खौफ नहीं है। इस लापरवाही का खुलासा जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में हुई है। जानकारी के बात कलेक्टर ने अफसरों को दो टूक कहा कि जल्द से जल्द काम शुरू कराएं। अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि अप्रारंभ कार्य तीन दिवस के भीतर शुरू कराएं।  कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जल जीवन जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक  हुई। कलेक्टर ने वर्ष 2021 से 2024-25 तक के निर्धारित लक्ष्यों और हुए कामों की जानकारी ली।
कलेक्टर बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए 16 माह बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं होने पर नाराज़गी व्यक्त की । उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि तीन दिवस के भीतर सभी स्वीकृत कार्य शुरू नहीं होने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी, जो ठेकेदार या संबंधित एजेंसी कार्य शुरू नहीं करती उनकी अमानत राशि ज़ब्त करने और निविदा निरस्त कर नई निविदा आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरी गंभीरता से करें। किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही बरतने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने प्राप्त आवंटन किए गए भुगतान,वाहन भुगतान आदि नियमानुसार स्वीकृत करने अनुमोदन दिया। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री जगदीश प्रसाद गोड़ ने जल जीवन मिशन की अब तक की जानकारी दी। बैठक में समिति के सदस्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यशवन्त ध्रुव,सहायक संचालक, जनसम्पर्क शशिरत्न पाराशर,कार्यपालन अभियंता,जल संसाधन चन्द्र शेखर शिवहरे, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण निर्मल सिंह, उप संचालक कृषि मोरध्वज डड़सेना, उपवन मंडलाधिकारी व्ही.एच.दुबे, एसडीओ पीएचई संतोष नायक सहित पीएचई के ब्लॉक अधिकारी उपस्थित थे।


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…