- September 28, 2024
मध्य ब्लॉक कांग्रेस ने शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग द्वारा राजीव भवन में शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई गई इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष श्री गया पटेल, नगर निगम दुर्ग के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर श्री आर एन वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद,अजय मिश्रा विशेष उपस्थिति।
सर्वप्रथम शहीदे आजम भगत सिंह के तैलियचित्र पर माला अर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात श्री वोरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगत सिंह जी वह क्रांतिकारी थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अनेकों यातनाएं झेलने के बाद भी अंग्रेजों के सामने डटे रहे,अपने प्राणों की आहुति दी बहुत ही कम उम्र में आजादी का जज्बा उन में था उन्होंने देश की आजादी एकता अखंडता के लिए युवाओं में अलख जगाया एवं प्रेरणा दी हमको उनके विचारों को आत्मसात करते हुए आम जनता तक पहुंचाएं यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम को महापौर धीरज बाकलीवाल कल्याण सिंह ठाकुर, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ दुर्ग के अध्यक्ष सुमित घोष,आनंद कपूर ताम्रकार,अजय मिश्रा,अलख नवरंग,मुकेश साहू, ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में पार्षद निर्मला साहू,पूर्व पार्षद अशोक मेहरा,अनूप पाटिल, गणेश सोनी,पाशी अली,नंदकिशोर शर्मा,सदाबहार,गोलू खान,सौरभ ताम्रकार,चंद्रशेखर पारख प्रीति साहू,नवाब एजाज चौहान,थानेस्वर साहू उपस्थित थे।