- September 29, 2024
पत्रकार ओमप्रकाश पाल का निधन, प्रेस क्लब दुर्ग ने दी श्रद्धांजलि
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। न्यू आदर्श नगर निवासी पत्रकार ओमप्रकाश पाल 48 वर्ष का रविवार की शाम आकस्मिक निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 30 सितंबर, सोमवार को सुबह 10:30 बजे उनके निवास स्थान से शिवनाथ नदी मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी। वे मिठाईलाल पाल के पुत्र और श्रेया, समीक्षा पाल के पिताजी थे। वे दुर्ग प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य थे। लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े रहे। उन्होंने मुख्य रूप से अमृत संदेश अखबार में अपनी सेवाएं दीं। उनके निधन पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्रा, राजेंद्र सिंह ठाकुर, पवन देवांगन, पूर्व अध्यक्ष संतोष मिश्रा, राहुल थीटे, बृजेश मिश्रा, अतुल अग्रवाल, रविन्द्र तिवारी, आशीष ठाकुर, महेंद्र साहू, हेमंत कपूर, रोमशंकर यादव, धनेंद्र चंदेल, आकाश राव, वीणा दुबे, नसीम फारूकी, सुमित गुप्ता आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।