• October 2, 2024

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का ऐतिहासिक समापन समारोह आज-सचिन पायलट की गरिमामयी उपस्थिति, ‘एक जनआंदोलन की जीत’: वोरा

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का ऐतिहासिक समापन समारोह आज-सचिन पायलट की गरिमामयी उपस्थिति, ‘एक जनआंदोलन की जीत’: वोरा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग-भिलाई: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा का समापन आज रायपुर के गांधी मैदान में विशाल आमसभा के रूप में हुआ जिसमे प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता एकत्र हुए और न्याय यात्रा की इस अभूतपूर्व सफलता का जश्न मनाया।सभा में एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया।प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह न्याय यात्रा एक विचार थी जिसे आप सभी के समर्थन से आज वास्तविकता में बदला जा सका है। आज सभा मे और पूरी यात्रा में भी दुर्ग शहर से कई कार्यकर्ता इस आंदोलन का हिस्सा बने।

27 सितंबर को गिरधौरपुरी धाम से शुरू हुई इस 125 किलोमीटर लंबी यात्रा ने भाजपा सरकार की नाकामी और राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ एक जन आंदोलन का रूप लिया।

आज यात्रा के अंतिम दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण वोरा ने अपने जोशीले उपसंहार से सभा को प्रेरित किया। उन्होंने गर्व से कहा, “यह न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के इतिहास में सुनहरे पन्नों में दर्ज होगी। जब-जब छत्तीसगढ़ की धरती पर अन्याय अपने चरम पर होगा, इस यात्रा को याद किया जाएगा।” उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, “यह यात्रा भाजपा के भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ उठी जनता की आवाज़ है, जिसे हमने इस यात्रा के माध्यम से बुलंद करने का प्रयास किया और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।”

अरुण वोरा जिन्होंने सक्रिय रूप से पूरे 6 दिन यात्रा में भाग लिया,उन्होंने न्याय यात्रा की सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा,”हमने लाखों कदमों की यह यात्रा प्रदेश के हर पीड़ित की आवाज़ बनने के लिए की। यह लड़ाई सिर्फ हमारी नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की लड़ाई बन चुकी है।”कल यात्रा के पांचवें दिन लोहारीडीह हत्याकांड के पीड़ित परिवार और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की माता जी ने भी न्याय यात्रा में अपना समर्थन देकर इसे और मजबूती दी।

इस यात्रा का नेतृत्व गांधीवादी सिद्धांतों पर हुआ, और अरुण वोरा ने गांधी जयंती पर इस यात्रा के समापन को “सच्ची श्रद्धांजलि” बताते हुए कहा, “इससे बड़ी श्रद्धांजलि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को कोई नहीं हो सकती कि हम अन्याय के खिलाफ सत्य और अहिंसा की राह पर चलकर इस यात्रा का समापन कर रहे हैं।

कांग्रेस द्वारा निकाली गई इस यात्रा ने राज्य में एक नई राजनीतिक लहर पैदा की है और वर्तमान भाजपा सरकार पर दबाव डालने पर यह सफल साबित हुई है। छह दिनों तक चली इस यात्रा में हर दिन बढ़ता जन समर्थन और आम सभा में उमड़ती भीड़ ने यह साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ की जनता अब चुप नहीं रहेगी। अरुण वोरा के शब्दों में, “यह न्याय यात्रा हमारी लड़ाई की शुरुआत है, और हम इसे तब तक जारी रखेंगे, जब तक छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान में सामाजिक समरसत्ता और शांति पुनः स्थापित नहीं हो जाती।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…