• October 3, 2024

नवरंगपुर के घर-घर में लगा जल जीवन मिशन से नल, मिल रहा भरपूर पानी

नवरंगपुर के घर-घर में लगा जल जीवन मिशन से नल, मिल रहा भरपूर पानी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

 

जल जीवन मिशन योजना के तहत अब दूर दराज के गावों में लोगों को पीने के लिए साफ पेयजल उनके घरों तक नल कनेक्शन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। इस योजना के तहत बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेमेतरा से 26 कि.मी दूरी पर स्थित है, ग्राम नवरंगपुर में जल जीवन मिशन के तहत उच्च स्तरीय जलागार के माध्यम से घर-घर नल से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा रही है। वर्ष 2021 के आधार पर लगभग 675 आबादी वाले इस ग्राम में 130 परिवारों को नल कनेक्षन प्रदाय किया जा चुका है, इस ग्राम के निवासी मुख्यतः कृषि और मजदूरी पर निर्भर रहते हैं। जल जीवन मिषन योजना के हितग्राही श्रीमति चम्पा बाई ने बताया कि ‘पहले उन्हे गली में

लगे सार्वजनिक हैण्डपंप से पानी लाना पड़ता था। और घर तक पानी ढोकर लाने में परेशानी होती थी। कई बार भीड़ होने कारण कतार में लगना भी पडता था। साथ ही साथ बरसात के दिनों में परेशानी और भी बड़ जाती थी। घरेलू काम के कारण मेरे बच्चों को स्कूल, आंगनबाड़ी के लिए देरी हो जाती थी। घर-घर में नल लग जाने से समय की बचत हो रही है और काम पर निकलने और घर की देख भाल में सुविधा हो रही है। धन्यवाद देना चाहती हूं प्रधानमंत्री को जिन्होंने इस योजना को चालू किया और हम सबके घर में पानी पहुंचाया।

इसी प्रकार ग्राम के हितग्राहियों द्वारा इस योजना का हर घर जल उत्सव मनाया गया एवं लाभ प्राप्त कर योजना के सफलता की कहानी साझा की गयी। ग्राम नवरंगपुर, केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘जल जीवन मिशन के सफल कियान्वयन का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा हैं।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…