- October 8, 2024
बिहार के समस्तीपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, नवरात्र में पूजा कर लौट रही थी किशोरी
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बिहार के समस्तीपुर जिले के एक हृदय विदारक घटना सामने आ रही है। नवरात्र के इस पावन दिनों में 7 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे कुछ मनचले युवकों ने पहले मुंह बंदकर नाबालिग को अगुवा किया। इसके बाद उसे खेत में ले जाकर उसके हाथ-पैर बांध दिए। फिर बारी-बारी से गंदा काम किया। सूचना पर उजियारपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मामले में अब तक एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। इस घटना के बाद से बिहार की सियासी पारा चढ़ने लगा है। विरोधी दलों ने असुरक्षा का आरोप लगाकर सरकार से इस्तीफे की मांग कर दी है। बता दें कि समस्तीपुर जिले में पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी ना किसी थाना क्षेत्र में लूट, हत्या, चोरी, छीनतई, दुष्कर्म की वारदात होती चली आ रही है। यह मामला उजियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां सोमवार की देर शाम कुछ मनचलों ने एक किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
घटना को लेकर बताया जाता है कि किशोरी सोमवार की देर शाम लगभग आठ बजे दुर्गा मंदिर से पूजा करके अकेली अपने घर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में पांच से छः की संख्या में जुटे मनचलों ने किशोरी का मुहं दाबकर बगल के ही एक खेत में ले गए, जहां सभी ने उसका मुंह और हांथ बांधकर बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए। इसके बाद भाग निकले। इधर काफी देर तक उसके घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग आशंकित होकर उसकी खोजबीन में निकल पड़े। काफी देर तक खोजबीन के बाद उसे वह एक सुनसान जगह पर मिली। पूछताछ में उसने परिवार वालों को आपबीती सुनाई. परिजनों के सूचना पर उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई।
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है. वहीं पुलिस किशोरी को अपने साथ लेकर गई और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने किशोरी से पूछताछ के बाद एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उजियारपुर में बीती रात एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप की घटना प्रतिवेदन हुई थी। पुलिस ने घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है और विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।