• October 10, 2024

निगम की दुकानों का किराया न चुकाना पड़ेगा महंगाः ताला, सील, मोहर व लाल कपड़ा साथ लेकर चलने की तैयारी,दुकान सील कर करेगी कार्रवाई

निगम की दुकानों का किराया न चुकाना पड़ेगा महंगाः ताला, सील, मोहर व लाल कपड़ा साथ लेकर चलने की तैयारी,दुकान सील कर करेगी कार्रवाई

ट्राई सिटी एक्सप्रेस न्यूज।

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत।शहर के नगर निगम की दुकानों का किराया और टैक्स न चुकाने वाले सावधान हो जाएं। क्योंकि अब ऐसे लोगों पर नगर निगम शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। जल्द नगर निगम की टीम ऐसे बकायदारों की लिस्ट लेकर निकलेगी।साथ ही टीम अपने साथ अब ताला, सील, मोहर, और लाल कपड़ा भी लेकर चलेगी। ताकि अगर तत्काल नगर निगम का किराया और टैक्स आपने नहीं चुकाया तो आपकी दुकान या प्रतिष्ठान को तत्काल सील कर दिया जाएगा। साथ ही आपका आवंटन भी कैंसिल कर आपकी दुकान किसी और को आबंटन कर दी जाएगी।बकायदारों पर सख्ती करेगा निगम इसे लेकर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बाजार अधिकारी थानसिंह यादव को निर्देश दिए है।निर्देश के बाद बाजार अधिकारी थान सिंह यादव द्वारा
किराया और टैक्स नहीं चुकाने वालो की लिस्ट तैयार कर एक्शन मोड़ पर है।

जिसमें उन्होंने नगर निगम की दुकानों के किराए और लाइसेंस की शत प्रतिशत वसूली कराने के लिए योजना बनाई जा रही है।बाजार अधिकारी ने बताया कि दुकानों के किराए और लाइसेंस वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किराया वसूली के लिए नगर निगम के बाजार विभाग द्वारा टीम तैनात किए जायेगे और उन्हें वसूली का टारगेट भी दिया गया है।उन्होंने बताया कि रोजाना टीम साथ निकलेगी.

यह वसूली निगम कर्मी अब रोजाना अधिकारी टीम के साथ निकलेंगे।जो कि बड़े बकायेदारों पर सख्ती करेंगे। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि इन कर्मियों को वसूली पर निकलते समय ताला,सील, मोहर और दुकानें सील करने के लिए लाल कपड़ा भी साथ में लेकर चलने के निर्देश दिए गए हैं। जो कि लाइसेंस फीस और किराया जमा नहीं करने वाले बकायेदारों की दुकानों पर ताला लगाकर तत्काल सील करेंगे।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…