• October 11, 2024

विराट नगर में नवरात्रि की रही धूम, जन जागरण संवाददाता समिति ने 9 दिन का किया शानदार आयोजन

विराट नगर में नवरात्रि की रही धूम, जन जागरण संवाददाता समिति ने 9 दिन का किया शानदार आयोजन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग । नवरात्र पर्व के अवसर पर विराटनगर बोरसी में जन जागरण दुर्गोत्सव समिति द्वारा 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक नवरात्रि पर का आयोजन किया गया, जिसमें देवी स्थापना की गई। एवं 9 दिनों तक भक्ति संध्या, नृत्य प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक लोक नृत्य, गरबा प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, मंत्रोच्चार प्रतियोगिता, सुआ नृत्य सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । शारदीय नवरात्रि पर्व के अष्टमी तिथि शुक्रवार को पूर्णाहुति हवन पूजन, कन्या पूजन एवं महा भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पूजन कर माता का महाप्रसाद ग्रहण किया ।जन जागरण समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा एवं महासचिव महावीर साहू ने बताया कि यह आयोजन चौथे वर्ष किया गया है एवं प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। इस नौ दिनों के दौरान कई भक्तों ने बताया कि विराट नगर में गत वर्षों में माता के दर्शन मात्र से मनोरथ सिद्ध हुए,जिससे भक्तगण विराट नगर में विराजित माता को मनोकामना देवी का नाम देने लगे। शुभ मुहूर्त पर यज्ञ के साथ पूर्ण आहूति और महाआरती हुआ तदुपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। महाष्टमी पर माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिए वहीं कई श्रद्धालुओं ने महा अष्टमी पर्व पर प्रसाद चढ़ाया गया इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं के द्वारा माता के श्रींगार के विभिन्न सामग्री सहित श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद लिया यह सिलसिला पूरे नौ दिनों तक चलता रहा । शुभ मुहूर्त में आचार्य पूर्णानंद तिवारी एवं कृष्णार्जुन दुबे के सानिध्य पर माता की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रों के साथ की गई,तदुपरांत हवन पूर्णाहुति के बाद महा आरती की गई । इस नौ दिनों के दौरान प्रतिदिन जस गीत,गरबा नृत्य किया गया इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति बनी रही विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर हवन पूजन किया गया एवं विसर्जन 13 अक्टूबर रविवार के दिन सुबह गाजे-बाजे के साथ किया जाएगा। निःस्वार्थ भाव से जनजागरण दुर्गोत्सव समिति के सदस्य एवं बोरसी कॉलोनी के निवासियों द्वारा माता की सेवा एवं अनेक आयोजनों को सफल बनाया जिसमें विशेष रूप से सरंक्षक अनुज राम साह, एडी टंडन,डॉ.कृष्ण कुमार पाटिल,पोषण लाल साहू,पन्ना लाल साह,अध्यक्ष, किशोर शर्मा,उपाध्यक्ष, खिलू राम साहू, विजय यादव, उपाध्यक्ष हेमलता साहू,सचिव महाबीर साहू,सहसचिव, संजय अष्टकर,संगठन सचिव शशि कुमार साहू,कोषाध्यक्ष राकेश साहू,सहकोषाध्यक्ष खिलेश साहू आदि मौजूद थे।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…