• October 13, 2024

शारीरिक और भावात्मक समर्थन के लिए हेल्थ विभाग के स्टाफ को दी ट्रेनिंग

शारीरिक और भावात्मक समर्थन के लिए हेल्थ विभाग के स्टाफ को दी ट्रेनिंग

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा

जिला चिकित्सालय बेमेतरा में जागरूकता अभियान के साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। विश्व हॉस्पिस एवं प्रशामक देखभाल दिवस पर जागरूकता अभियान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय बेमेतरा में हुआ । शासन के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ यशवंत कुमार ध्रुव के निर्देश और  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार बसोड़ के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय बेमेतरा में किया गया, जो कि डॉ भेखराम साहू, नोडल अधिकारी, एनसीडी एवं डॉ स्वात्ति यदु अस्पताल सलाहकार के नेतृत्व में उक्त शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय प्रशामक देखभाल कार्यक्रम (पल्लवी केयर) अंतर्गत इस वर्ष राज्य में 12 अक्टुबर 2024 को ये विशेष दिन जिला चिकित्सालय में मनाया गया है। इस अवसर पर प्रशामक देखभाल का महत्व, समग्र देखभाल और प्रशामक देखभाल की आवश्यकता से अवगत कराया गया जो चिन्हांकित रोगियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करती है। देखभालकर्ता की भूमिका देखभालकर्ता प्रशामक मरीजों को शारीरिक और भावनात्मक समर्थन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस संबंध में उनकी भूमिका को पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया। जनसमुदाय की भागीदारी जनसमुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया तथा परिवारों और देखभालकर्ताओं के साथ जुड़कर राष्ट्रीय प्रशामक देखभाल कार्यक्रम (एनपीपीसी) के तहत उपलब्ध सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । उक्त स्वास्थ्य शिविर में कुल 39 हितग्राहियों ने शामिल होकर लाभ प्राप्त किया। इस शिविर में जिला चिकित्सालय से डॉ राजेंद्र जायसवाल,नर्सिंग ऑफिसर गुरु प्रसाद देवांगन,स्टाफ नर्स अंजु यादव,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ऋषि जांगडे के साथ एनसीडी कार्यक्रम के स्टाफ ने सेवाए प्रदान कर जागरूकता अभियान के साथ स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाया।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…