- October 14, 2024
लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर अमन साव को रायपुर लाया गया, झारखंड से 40 पुलिसकर्मी लेकर पहुंचे; पीआरए कंस्ट्रक्शन के मालिक पर चलवाई थी गोली
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
रायपुर
लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर अमन साव को झारखंड की जेल से रायपुर लाया गया। रायपुर-झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम सोमवार तड़के पहुंची है। अमन साव पर रायपुर के कारोबारी प्रहलाद राय अग्रवाल पर गोली चलाने का आरोप है।
प्रहलाद राय अग्रवाल का तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पीआरए कंस्ट्रक्शन के नाम से ऑफिस है। यहां 13 जुलाई को अमन साव के गुर्गों ने गोली चलाई थी। इस गोलीकांड में अमन साव के अलावा लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी सामने आया था। इसी मामले में पूछताछ करने के लिए प्रोटेक्शन वारंट पर अमन साव को लाया गया है। बता दें बिश्नोई इन दिनों खासे चर्चा में है। महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और फिल्म अभिनेता सलमान खान के खास मित्र बाबा सिद्धकी की हत्या में बिश्नोई का नाम सामने आया है। मुंबई पुलिस ने 6 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमे दो हिरासत में लिए गए हैं। बाबा सिद्धकी पूर्व मंत्री होने के साथ एनसीपी के बड़े नेता थे, जिनकी पिछले दिनों बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने हत्या कर दी थी। 1990 के बाद से यह पहली घटना है, जिसने पूरी मुंबई को हिला कर रख दिया है। बिश्नोई कई बार सोशल मीडिया पर भी अप्रत्यक्ष रूप से दाउद इब्राहिम को भी खुला चैलेंज दे चुका है। उसके गुर्गों ने सलमान खान को भी मारने की कोशिश की रही, वह कई बार धमकी भी दे चुका है।