• October 15, 2024

देवार पारा साजा में दो भाइयों की सांप के काटने से मौत, शासन ने दी 20 हजार की सहायता

देवार पारा साजा में दो भाइयों की सांप के काटने से मौत, शासन ने दी 20 हजार की सहायता

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

साजा वार्ड 14 के देवार पारा में बीती रात झोपड़ी में सोए दो सगे भाई को जहरीले सर्प ने डस लिया। सर्पदंश के शिकार रविशंकर नेताम 16 साल व शिवशंकर नेताम 12 साल को उसके पिता राजेश नेताम व बस्ती के लोगों ने साजा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया था कि एक बालक की मौत रास्ते में ही हो गई, वहीं दूसरे बालक ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एसडीएम साजा और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साजा के अंवति चौक के पास वार्ड 14 के देवार पारा में रविवार की रात करीब 12 बजे राजेश नेताम के घर झोपड़ी के आंगन में सोये रविशंकर नेताम 16 साल व शिवशंकर नेताम को जहरीले सर्प ने डस लिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने दोनों को उपचार के लिए साजा के सामुदायिक अस्तपाल में भर्ती कराया। जहां पर दोनों एन्टी स्नैक का इंजेक्शन व अन्य आवश्यक उपचार किया गया पर दोनों भाई की स्थिति को देखते हुए बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचने से पूर्व शिवशंकर की मौत रास्ते में हो गई वहीं रविशंकर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचने के बाद उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में दोनों के शव का पीएम करने के बाद परिवार वालों को सौंपा गया है। परिजन दोनों को निजी वाहन से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे, उसी वाहन से वापस लौटे। प्रकरण साजा क्षेत्र के होने की वजह से सिटी कोतवाली में शून्य में प्रकरण दर्ज किया गया है। बता दें कि आधुनिक युग में जब महानगरों में बिजली की चकाचौंध हैं, वहीं इस क्षेत्र में बिजली नहीं है। परिवार अंधेर में निवास करता है। दोनों बालक के परिजनों ने बताया कि उसके वार्ड में विद्युत पोल में सडक़ बत्ती है। देवार पारा के ज्यादातर घरों में बिजली नहीं लगी है। मृतक के घर में भी बिजली कनेक्शन ही नहीं है। घर में रौशनी चिमनी से होती है। आम तौर पर देवार बस्ती के लोग कबाड़ी व कचरा बिनने का काम कर गुजर बसर करते हैं। कम आय होने की वजह से झोपड़ी में रहकर गुजारा कर रहे हैं।

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…