- October 15, 2024
डीजे पर प्रतिबंध लागू रहेगा, साजा के एसडीएम माहेश्वरी ने की ट्राईसिटी से की विशेष बातचीत
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
साजा ब्लॉक के एसडीएम टेकराम माहेश्वरी पिछले दिनों एक मामले में जानकारी लेने साजा थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ट्राईसिटी एक्सप्रेस के संवाददाता योगेश कुमार तिवारी से विशेष बातचीत की। माहेश्वरी ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करने के लिए डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है। आगे भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा। इसे लेकर पूरी गाइडलाइन जारी की गई है। वाहनों में रखकर डीजे को तेज आवाज में नहीं बजाया जाना है। इसे लेकर लगातार झगड़े सामने आ रहे हैं, इसे देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं। पूरे बेमेतरा में यह आदेश प्रभावशाली है। उनके साथ साजा थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा और तहसीलदार भी उपस्थित थे। एसडीएम माहेश्वरी ने चचानमेटा गांव में हुई घटना को लेकर कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। नियमत: जो कानूनी कार्रवाई बनेगी वो की जाएगी, वैसे दोनों पक्षों को समझाइश दी गई है। मामला आपसी विवाद का है, दोनों पक्ष सुलझाने के लिए राजी दिख रहे हैं, यदि वे चाहेंगे तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस ने जितनी जानकारी दी है, उसके मुताबिक चचानमेटा में रात के समय कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें कुछ लड़कों द्वारा भगदड़ मच गई। इसके कारण दो पक्षों में झूमझटकी हुई, हाथापाई भी हुई। इस कारण दोनों ही पक्ष साजा थाना पहुंच कर एफआईआर करने के लिए अपनी बातों पर अड़े हुए थे। दोनों ही पक्षों को समझाइए दी और कानूनी कार्रवाई में धन हानी होती है, आपसी दुश्मनी बढ़ती है, इस बात को दोनों ही पक्षों को समझाते हुए रखा जिसे दोनों पक्षों ने मानकर आपसी रजामंदी के लिए तैयार हो गए हैं। बाकी यह पुलिस का काम है। सर्प दंश के मामले में राजेश नेताम अवंती बाई चौक वार्ड नंबर 14 के पुत्र रविशंकर नेताम 16वर्ष और शिवशंकर नेताम 12वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया था। इस बारे में सूचना मिलते ही साजा विधायक ईश्वर साहू और मैं खुद संवेदना व्यक्त करने पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। वहां पर उन्होंने विधायक ईश्वर साहू के द्वारा 20,000 की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को प्रदान की। आकस्मिक मृत्यु होने पर सांप के काटने के कारण शासन की योजनाओं के तहत जो धनराशि दी जाती है, उन्हें करने की व्यवस्था करने की बात भी कही। नवरात्रि में साजा सब डिवीजन में सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसके कारण होने वाली किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, साइबर पखवाड़ा पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा जिसमें इस प्रकार की जानकारी दी जाती है कि लोग ठगी से किस प्रकार से बच सकते हैं और स्वच्छता विभाग पर विशेष ध्यान दिया गया था, स्वयं सर्चिंग में निकले एसडीएम ने तहसील के सामने चौराहे पर पुलिस अधिकारी ने एसडीएम को सूचित किया कि यहां पर बिजली का तार टूटा हुआ है जिस पर एसडीएम ने किया स्थिति का अवलोकन और पुलिस अधिकारी द्वारा बिजली विभाग को सूचित कर कार्य को त्वरित गति से संपन्न करवाने की बात कही। नवरात्रि में एसडीएम द्वारा सभी दुर्गा उत्सव समितियां के सदस्यों को बुलाकर समिति सदस्यों को निर्देशित किया गया था कि किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं होना चाहिए , शांतिपूर्ण ढंग से नवरात्रि मनाने के लिए निर्देशित किया गया था, अश्लील और फूहड़ गाने ना बजाने के लिए भी निर्देश दिया गया था, शांति समिति का बैठक करके यह सब बातें बताई थी और किसी प्रकार का कोई भी नशा न करने बात कही थी।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,