- October 23, 2024
10 माह के अंतर के कारण सैकड़ों युवा नहीं कर पाएंगे मतदान
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
महापौर ने जिलाधीश को विभिन्न विषयों को लेकर सौंपा ज्ञापन
दुर्ग। निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने बुधवार को जिलाधीश ऋषा प्रकाश चौधरी को नगरीय निकाय निर्वाचन में नाम जोडऩे की प्रक्रिया में संसोधन के साथ विभिन्न विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बाकलीवाल के साथ निगम सभापति राजेश यादव, एम.आई.सी. प्रभारी संजय कोहले, हमीद खोखर, मनदीप सिंह भाटिया, सहित अन्य लोग मौजूद थे। बाकलीवाल ने कहा है कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2024 हेतु दुर्ग शहर के सभी मतदान केन्द्रों मे 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नाम जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। जिसमें 1 जनवरी 2024 तक जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, केवल उन्हीं युवाओं का नाम जोड़ा जा रहा है। जबकि उसके पश्चात् दस माह और बीत चुका है अत: वर्तमान आवेदन जमा करने के अंतिम दिनांक तक जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है उन सभी मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाना आवश्यक है। जिससे कि वे अपने मताधिकार का सही समय पर उपयोग कर सके । श्री बाकलीवाल ने कहा है कि 10 माह के अंतर के कारण नाम नहीं जुड़ पाने सैकड़ों युवा मतदान से वंचित हो जाएगें और उन्हें अगली बार 2028 में मतदान का मौका मिलेगा। 4 साल तक युवा मतदान से वंचित रहेंगे। अत: अनुरोध है कि वर्तमान दिनांक तक जिन युवक-युवतियों की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है उन सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में प्राथमिकता से जोड़े जाने का आदेश/निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी को शीघ्र प्रदान करने का कष्ट करेंगे।
श्री बाकलीवाल ने फि ल्टर प्लांट 42 एम0एल0डी0 के सबस्टेशन के इनर पैनल को आउट डोर करने तथा 24 एवं 42एम0एल0डी0 फिल्टर प्लांट में आवश्यक सिविल कार्य हेतु डी0एम0एफ0 फण्ड से राशि स्वीकृत करने बाबत भी ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा है कि रायपुर नाका नगर पालिक निगम, दुर्ग स्थित 42 एम0एल0डी0 फिल्टर प्लांट के सबस्टेशन में नमी आने के कारण लगातार जलप्रदाय बाधित होने से शहर वासियों को परेशानी हो रही है। जिसके स्थाई समाधान हेतु 42 सबस्टेशन को आउट डोर सिस्टम करने हेतु राशि 28.55 लाख /- तथा फि ल्टर प्लांट परिसर के ड्रेनेज सिस्टम सबस्टेशन पहुंच मार्ग, सुरक्षा हेतु पुरानी दिवाल के ऊंचाई बढाने तथा अन्य सिविल रिनोवेशन कार्य हेतु राशि क्रमश: 40.42 लाख, कुल योग 68.97 लाख की राशि की आवश्यकता पड़ेगा अत: डी0एम0एफ मद से राशि स्वीकृत करने का कष्ट करेगें।
श्री बाकलीवाल ने एक अन्य ज्ञापन में शहर मे विभिन्न स्थानों पर बीएसएनएल एवं सीएसपीडीसीएल विद्युत विभाग के बहुत पुराने एवं अनुपयोगी पोल जहां-तहां लगे हुए है, जिसके कारण दुर्घटना हो रही है। व्यर्थ ही आवागमन में अवरोध तथा अतिक्रमण मे सहायक, पार्किंग एवं सौंदर्याकरण हेतु बाधा बने हुए है। ऐसे खम्भों को हटाया जाना आवश्यक है। अत: अनुरोध है कि ऐसे सभी अनुपयोगी खम्भों को जांचकर शीघ्र हटाये जाने संबंधित विभाग को निर्धारित समयावधि देकर हटाये जाने निर्देशित किया जाना उचित होगा।