• October 23, 2024

जलकुम्भी हटाने विधायक गजेंद्र यादव की पहल पर दुर्ग निगम को पोंड क्लीनर खरीदने की मिली अनुमति

जलकुम्भी हटाने विधायक गजेंद्र यादव की पहल पर दुर्ग निगम को पोंड क्लीनर खरीदने की मिली अनुमति

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। शिवनाथ नदी के पास इंटकवेल में कचरा फंसने से पेयजल बाधित होने की समस्या नहीं होगी, जल्द ही पोंड मशीन से जलकुम्भी की सफाई की जाएगी। शहर विधायक गजेंद्र यादव के अथक प्रयास से शासन ने दुर्ग निगम को मशीन खरीदने अनुमति दे दी है। आधुनिक मशीन के आने से नदी तालाब के ऊपरी सतह पर सभी प्रकार के खरपतवार को आसानी से निकाला जा सकेगा। ऐसी मशीन का प्रयोग जम्मू में डल झील और हैदराबाद के हुसैन सागर जैसे नदियों में पानी को साफ रखने खरपतवार निकालने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
गौरतलब है की नालो में भारी मात्रा में उगे हुए जलकुम्भी से बारिश का पानी का प्रवाह रुक जाता है इससे पानी उफान अन्यत्र फैलता है इसके अलावा दुर्ग निगम के इंटकवेल के पास साईफेन में जलकुम्भी फंसने से पंपहाउस से शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति बाधित होती है। लगातार या अत्यधिक वर्षा होने अमूमन यह स्थिति हर साल होती है। शहर की इस बड़ी समस्या से जनता को निजात दिलाने विधायक गजेंद्र यादव लगातार जुटे हुए थे। जलकुम्भी की बड़ी समस्या से निजात दिलाने दुर्ग निगम को एक्यूटिक विड हार्वेस्टर मशीन खरीदने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे थे जिस पर एक दिन पूर्व ही शासन ने लगभग डेढ़ करोड़ की मशीन खरीदने अनुमति दे दी है।

प्रदेश का पहला पोंड क्लीनर मशीन
जलकुम्भी और पानी के ऊपरी सतह से खरपतवार निकालने आधुनिक पोंड मशीन प्रदेश के किसी निकाय में अब तक नहीं है पहली बार दुर्ग निगम को खरीदने की अनुमति विधायक गजेंद्र यादव के अथक प्रयास से सफल हुआ है। शिवनाथ नदी किनारे जलकुम्भी से पटे हुए एरिया का इस मशीन से सफाई होगी। बरसात के सीजन में पेयजल आपूर्ति में रूकावट नहीं होगी और नागरिकों को पेयजल मिलता रहे। इसके अलावा नालो तालाबों जलकुम्भी और खरपतवार को निकालने में मशीन का उपयोग किया जा सकेगा।


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…