- October 27, 2024
जिला स्तर पर पीएम श्री स्कूलों के लिए कार्यक्रम का सफल आयोजन, प्रतिभावान सम्मानित
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। जिले में पीएम श्री स्कूलों के विकास और छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने हेतु आज विकासखण्ड स्रोत केन्द्र, बेमेतरा प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चार प्रमुख गतिविधियों को शामिल किया गया, जिनमें जिले के 38 होनहार छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल छात्रों की शैक्षणिक क्षमताओं को बढ़ावा देना था, बल्कि उनके मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए एक समग्र मंच प्रदान करना था। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपनी क्षमताओं को निखारा।कार्यक्रम का आयोजन शिक्षकों और विकासखण्ड स्रोत केन्द्र के सहयोग से किया गया,जिसमें छात्रों नेरचनात्मकता, नेतृत्व और टीम वर्क के महत्व को समझा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं । उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो दिये । विद्या वैभव में प्रथम स्थान कु. गीतांजली, पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला घोटवानी, द्वितीय स्थान कु. कुमकुम पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला सरदा, मंथन मंडल में प्रथम स्थान आयुष वर्मा पीएमश्री शासकीय प्राथमिक अभयास शाला बेमेतरा, द्वितीय स्थान कुणाल पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला सरदा, डिजीटल क्वेस्ट में प्रथम स्थान शिवम साहू पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला अमोरा एवं द्वितीय स्थान पूनम साहू अमोरा, डिस्कवर एंड लर्न लोकल साईट्स में प्रथम स्थान कु. दुर्गेश्वरी साहू, पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला अमोरा एवं द्वितीय स्थान धनेश्वर साहू पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा रहे। समस्त विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा शिल्ड से सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम पीएम श्री स्कूलों के उद्देश्यों को और मजबूती से स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमल कपूर बंजारे, डाईट प्राचार्य श्री जे.के. धृतलहरे, बी.ई.ओ. श्री अरूण कुमार खरे, बी.आर.सी. श्री राजेन्द्र कुमार साहू एवं लेखापाल श्री जगदम्बा सिंह उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा जिला मिशन समन्वयक, श्री भूपेन्द्र कुमार साहू ए.पी.सी. के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553 ,6265741003,