- November 2, 2024
बेमेतरा में राज्योत्सव 5 नवंबर को, सांस्कृतिक आयोजन होंगे
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
राज्योत्सव तैयारियों की समीक्षा की *
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बेमेतरा पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिला मुख्यालय में 5 नवम्बर को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विभागीय प्रदर्शनी में उपलब्धियों, महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्टॉल की एक रूपता हो इसके लिए सामने पीछे बैनर भी ग्रुप मैं डिजाइन शेयर किया गया है । संबंधित अधिकारी अपने हिसाब से बनाए ।
इसी को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अधिकारी राज्योत्सव श्री टेकचंद्र अग्रवाल और अतिरिक्त कलेक्टर एवं राज्योत्सव सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रकाश भारद्वाज ने शाम यहाँ जिला पंचायत के सभागार में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने राज्योत्सव आयोजन को लेकर सभी तैयारियाँ गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिये।उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर द्वारा समिति भी गठित कर दी गयी है। बैठक मैं एसडीएम एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री घनश्याम तंवर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम बेसिक मैदान में पूरी गरिमामयी तरीके से आयोजित किया जाएगा ।
बैठक सीईओ श्री अग्रवाल ने राज्योत्सव पर आयोजित समारोह की मंच व्यवस्था, प्रदर्शनी स्टाल, फ़ूड स्टाल,बैठक व्यवस्था कहाँ और किस प्रकार रहेगी समीक्षा की । वाहन पार्किंग, नागरिकों, अतिथियों के प्रवेश आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव के आमंत्रण पत्र का शासन के निर्देशानुसार वितरण सुनिश्चित किया जाए राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों, स्कूली बच्चों द्वारा 5 नवम्बर को एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
योगेश कुमार तिवारी, ट्राई सिटी एक्सप्रेस ,ब्यूरो चीफ बेमेतरा, 94255 64553, 6265741003,