• November 3, 2024

सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण : यूनेस्को में सिरपुर के नॉमिनेशन के लिए एनआईटी कर रहा जीआईएस मैपिंग

सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण : यूनेस्को में सिरपुर के नॉमिनेशन के लिए एनआईटी कर रहा जीआईएस मैपिंग

सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण यानी साडा की ओर से यूनेस्को की सूची में सिरपुर को शामिल करवाने के प्रयास तेज हो गए हैं। इसके लिए कांसेप्ट नोट, जीआईएस मैपिंग और विजन डॉक्यूमेंट सहित बाकी रिपोर्ट बनाने व जांचने के लिए रायपुर एनआईटी से प्रस्ताव मिला है।

इसरो-नासा की मदद से जीआईएस मैपिंग (जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम) यानी भौगोलिक सूचना प्रणाली के जरिए रिपोर्ट का काम शुरू हो चुका है। इसकी फाइनल रिपोर्ट दिसंबर तक बनेगी। महासमुंद जिला प्रशासन से भी सहयोग मिल रहा है।

  • नासा के अलावा इसरो के ‘कार्टो सेट’ के जरिए साडा दिसंबर में रिपोर्ट एएसआई काे भेजेगा और फरवरी में यूनेस्को के पास

सिरपुर में जीआईएस मैपिंग के मायने

  • रायपुर एनआईटी यहां जीआईएस मैपिंग के जरिए सिरपुर में अब तक मिल चुके ऐतिहासिक धरोहरों की कला, डिजाइन, शैली के बारे में डिटेल में पता करेगा।
  • मै​पिंग से ये पता चलेगा कि यहां पहले एक प्राचीन नगर था। उसकी विलुप्ति के प्राकृतिक कारण क्या रहे होंगे। क्यों 12वीं से लेकर 18वीं सदी के बीच की जानकारी नहीं मिलती।
  • इस मै​पिंग से जमीन के अंदर 3 मीटर की गहराई तक क्या-क्या चीजें दबी हो सकती हैं। यहां मौजूद जल स्रोत के प्रवाह की स्थिति पहले कैसी थी, अब कैसी है, इसका पता चलेगा। साडा दिसंबर में प्रारंभिक रिपोर्ट एएसआई के पास और फरवरी में नॉमिनेशन के लिए फाइनल रिपोर्ट यूनेस्को के पास भेजेगा।
  • प्रो. गोवर्धन भट्ट ने बताया कि नॉमिनेशन के सही डॉक्यूमेंटेशन के लिए जीआईएस मैपिंग जरूरी है। इसमें नासा के अलावा इसरो के ‘कॉर्टो सेट’ से इमेज ब्लॉक्स खरीदे जाएंगे। हम अलग-अलग फेज में करीब 3 साल काम करेंगे। पहला फेज फरवरी तक चलेगा।

10 गुना सस्ते दाम पर सर्वे

साडा के सीईओ राजेंद्र राव ने बताया कि जीआईएस मैपिंग का बाजार भाव 26 सौ प्रति एकड़ है। किसी​ निजी कंपनी से ये सर्वे करवाया जाए तो 6 से 7 करोड़ रुपए लग जाएंगे, लेकिन रायपुर एनआईटी की मदद से ये काम केवल 60 लाख रुपए में हो जाएगा। यानि करीब 10 गुना सस्ते दाम में।

कोशिश है कि दिसंबर में रिपोर्ट सबमिट कर दी जाएगी। हालांकि इसके लिए फरवरी तक समय मिला है। इसी संबंध में हाल ही में रायपुर एनआईटी में प्रो. हिमांशु गोविल डॉ. मनु वर्धन, आर बी मालती व गोवर्धन भट्ट के साथ साडा की बैठक हुई।


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…