• November 4, 2024

बेमेतरा में सारे नियम-कायदों को ताक पर रखकर बेची जा रही शराब, चखना सेंटर की मॉनीटरिंग भी नहीं

बेमेतरा में सारे नियम-कायदों को ताक पर रखकर बेची जा रही शराब, चखना सेंटर की मॉनीटरिंग भी नहीं

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा जिला इन दिनों शराबखोरी का अड्डा बना हुआ है। यहां लगभग सभी दुकानों में सारे नियम-कायदों को ताक पर रखकर शराब बेची जा रही है। कमीशन का खेल इस कदर हावी है कि कोई भी आबकारी अधिकारी इन शराब दुकानों तक झांकने नहीं पहुंच रहा। इसकी वजह से शराब दुकान चलाने वाले पूरी तरह से बेखौफ हैं, उनके द्वारा किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं जिला प्रशासन के द्वारा जिन अहाता का आवंटन किया गया है, वहां भी स्थिति बेहद खराब है। इन अहाताओं के आसपास महीनों सफाई नहीं हो रही। प्रतिबंध के बाद भी डिस्पोजल की बिक्री धड़ल्ले से हो रही। इतना ही अमानक खाद्य सामग्री भी बेची जा रही है। शराब दुकान के आसपास रोजाना मंदुओं का जमघट लग रहा है। सड़क किनारे की दुकानों की हालत बेहद खराब है। मंदुओं की वजह से मार्ग से महिलाओं का गुजरना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं शराब खरीदने वाले दुकान के बाहर ही शराब सेवन कर रहे हैं। घंटों महफिल जमाकर बैठा जा रहा है। शराब के लिए दुकान में लंबी कतारें लग रही है, इस वजह से आए दिन झगड़े के हालात बन रहे हैं। इतना ही नहीं शराब की कीमत से अधिक की वसूली की जा रही है। शिकायत करने पर काउंटर पर बैठे व्यक्तियों द्वारा दुर्व्यहार किया जा रहा है। बता दें कि इसकी निगरानी की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है। नियमत: समय-समय पर विभागीय अधिकारियों को दुकानों की जांच करनी है, लेकिन बेमेतरा जिले में जांच नहीं हो रही। सब कुछ सेटिंग के भरोसे चल रहा है। अधिकारियों का हिसाब-किताब पहले से तय है। वहीं कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। शासन को कार्रवाई दिखाना है, इस वजह से गिनती की कार्रवाई की जाती है।

जिले में 50 से ज्यादा गांवों में शराब का अवैध कारोबार

जिले के 50 से ज्यादा गांवों में शराब का अवैध कारोबार फलफूल रहा है। यहां तक कच्चा शराब भी उतारी जा रही है, लेकिन आबकारी​ विभाग के जिम्मेदार अफसर जो शासन से हर महीने वेतन के रूप में मोटी रकम ले रहे हैं, उन्हें कानोकान खबर तक नहीं हो रही। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत भी की जा रही है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस प्रकार जिले का आबकारी विभाग सफेद हाथी साबित हो रहा है। बता दें कि कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा समय-समय पर बैठक लेकर समीक्षा भी की जा रही है। आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन इन आदेशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस,ब्यूरो चीफ बेमेतरा,योगेश कुमार तिवारी, 9425564553 ,6265741003,


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…