- November 5, 2024
बेमेतरा में अफसर बेलगाम, राज्योत्सव की तैयारियों की अनदेखी, कलेक्टर ने थमाया नोटिस
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा।
बेमेतरा जिले में प्रशासनिक महकमें में बैठे अफसर बेलगाम हो चले हैं। उन्हें शासन और कलेक्टर को तनिक भी भय नहीं है। उनके द्वारा राज्योत्सव की तैयारी में लापरवाही बरतने का आरोप है। इसके कारण कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले के कई प्रशासनिक अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है। तैयारियों के निर्देश के बावजूद मीटिंग में उपस्थित नहीं रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर ने जिन अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, उनमें अंकिता गर्ग, बेरला एसडीएम पिंकी मनहर, साजा एसडीएम टेकराम माहेश्वरी, पशु संचालक राजेन्द्र भगत, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक बरखा कासु, साजा जनपद सीईओ प्रकाश मेश्राम, बेरला जनपद सीईओ गजेन्द्र साहू प्रमुख हैं। इनके अलावा अनुपस्थित रहने वालों को भी नोटिस जारी किया जा रहा है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस,ब्यूरो चीफ बेमेतरा,योगेश कुमार तिवारी, 9425564553 ,6265741003,