- November 5, 2024
बेमेतरा में 10 से ज्यादा क्रेशर प्लांट अवैध, क्या कर रहा खनिज विभाग और जिला प्रशासन
ट्राईएक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा
जिले में 10 से ज्यादा क्रेशर प्लांट अवैध रूप से चल रही हैं, इसके संबंध में खनिज विभाग के पास कहीं कोई जानकारी नहीं है। इन प्लांटों को बड़े रसूखदारों के संरक्षण में चलाया जा रहा है, जिसके कारण विभागीय अधिकारी इन प्लांट में हाथ डालने से भी कतरा रहे हैं। बेमेतरा से दुर्ग रोड स्थित मोहभट्ठा, कोदवा में ही कई क्रेशर प्लांट अवैध रूप से चल रहे हैं। बीते दो साल से पर्यावरण विभाग व अन्य विभागों की बिना अनुमति के क्रेशर प्लांट का संचालन किया जा रहा है। इस संबंध में खनिज विभाग के पास कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। इसे लेकर यहां के ग्रामीणों ने विभाग व कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत भी की गई है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यही कारण है कि इसका संचालन धड़ल्ले से हो रहा है।
इस संबंध में शिकायतकर्ता ग्रामीण यज्ञ दत्त शर्मा, अंकलहा रात्रे, राकेश वर्मा, असलम खान, टीकम निर्मलकर, आरिफ खान ने आरोप लगाते हुए बताया कि क्रेशर प्लांट से परिवहन होने वाले डोलोमाइट से अब तक सरकार को 2 करोड़ रुपए का राजस्व व लगभग 14 लाख रुपए जीएसटी का नुकसान हुआ है। इस संबंध में शिकायत करने पर कोई खास कार्रवाई नहीं की गई। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में बिना अनुमति के 50 टन से भी अधिक डोलोमाइट क्रेशर प्लांट में रखा गया है। पर्यावरण प्राधिकरण से वर्ष 2022 से अनुमति बंद है। बावजूद ब्लास्टिंग की जा रही है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। नियम को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से क्रेशर प्लांट का संचालन किया जा रहा है। फिर भी इस पर किसी तरह की कार्रवाई ना होना समझ से परे है। बगैर रॉयल्टी के प्रतिदिन दर्जनों हाइवा ट्रक से हो रहा परिवहन ग्रामीणों ने बताया कि क्रेशर प्लांट से प्रतिदिन दर्जनों हाइवा ट्रक बिना रॉयल्टी के ही परिवहन किया जा रहा है। प्लांट की धूल से परेशान हैं ग्रामीण, बीमार भी हो रहे 24 घंटे चलने वाले क्रेशर प्लांट के धूल से आसपास के ग्रामीण परेशान है। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि धूल से सर्दी खांसी जैसी बीमारी हो रहीं है। पहुंच का हवाला देकर अवैध तरीके से क्रेशर प्लांट का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार हैवी वाहनों से सड़क भी खराब हो रहा है। शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। इसे लेकर ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन को संज्ञान लेकर कार्रवाई करना चाहिए। ताकि, हमें क्रेशर प्लांट से निकलने वाले धूल से निजात मिल सके।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस,ब्यूरो चीफ बेमेतरा,योगेश कुमार तिवारी, 9425564553 ,6265741003,