• November 6, 2024

राज्योत्सव : बेमेतरा के बच्चों का आना वाला कल उज्जवल, क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग और हाईटेक लाइब्रेरी के जरिए वे गढ़ रहे अपना भविष्य

राज्योत्सव : बेमेतरा के बच्चों का आना वाला कल उज्जवल, क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग और हाईटेक लाइब्रेरी के जरिए वे गढ़ रहे अपना भविष्य

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

छत्तीसगढ़ का 25वां राज्योत्सव और 24 वीं वर्षगांठ बेमेतरा जिले में धूमधाम से मनाई गई। आयोजन में महासमुंद की सांसद रूपकुमारी चौधरी प्रमुख रूप से शामलि हुईं। इस दौरान उन्होंने आयोजन स्तल पर लगाई गईं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि बेमेतरा जिले के बच्चों का भविष्य उज्जवल हैं। यहां शिक्षा का स्तर तेजी से बेहतर हुआ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुक्ल कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हाईटेक लाइब्रेरी के जरिए बच्चे अपना भविष्य गढ़ रहे हैं। लगाई गई प्रदर्शन में राज्य सरकार की पिछले 10 महीने की योजनों को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि रूपकुमारी चौधरी का सहायक संचालक शशिरत्न पराशर ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । इस अवसर पर विधायक बेमेतरा दीपेश साहू, विधायक साजा ईश्वर साहू, कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।
शासन की छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जो कार्य किया है, वह विश्वसनीय और सराहनीय के साथ प्रशंसनीय बताया है। स्क्रीन (एलईडी) से राज्य शासन की चल रही सॉफ़्ट स्टोरी से योजनाओं को सरलता से समझ रहे है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अलावा महिला सशक्तीकरण को बेहद आसान शब्दों में दर्शाया गया है। नई पीढ़ी के युवा ने कहा कि युवा ने डिजिटल छत्तीसगढ़ की ओर के बढ़ते कदम शासकीय भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता की गारंटी और हाइटेक लाइब्रेरी और आधुनिक सुविधाओं की सराहना की ।

स्कूली बच्चों ने लोक संस्कृति की छटा बिखेरी
स्कूली बच्चे और आम नागरिक इस प्रदर्शनी की सराहना कर रहे हैं।  छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने कहा कि मय आंकड़ों के साथ जानकारी उपयोगी है। इस अवसर पर सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया। इधरॉ छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए विनेश निवासी बेमेतरा और उनके साथ आये दोस्त ने कहा कि राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना, भर्ती में पारदर्शिता, मुख्य मंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना को अच्छा बताया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उनके परिवार के के लिए बहुत राहत मिली है।
 लोगों को प्रदर्शनी देखकर उन्हें राज्य शासन द्वारा पढ़े-लिखे बेरोजगारों युवाओं के लिए संचालित योजनाओं के साथ ही श्रमिक कल्याण योजनाओं  की भी जानकारी मिली है। प्रदर्शनी से निश्चिित ही बहुत सारे बेरोजगार युवाओं को जानकारी मिली है। हमें उम्मीद है कि वे शासन के इन योजनाओं का लाभ जरूर लेंगे।   ज़िला मुख्यालय में आयोजित राज्योत्सव में लगायी गयी प्रदर्शनी अच्छा प्रतिसाद मिला। प्रचार सामग्री भी नि:शुल्क वितरित की गई । स्थानीय लोक कलाकारों व स्कूली बच्चों कस्तूरबा गांधी विद्यालय और सेजेस सिंघौरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयी । जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद सिंधौरी, के बच्चों ने राज्योत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी।

लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया। हमारी सरकार उनके सपने और छत्तीसगढ़ की जानता की बेहतर सेवा कर छत्तीसगढ़ को संवारने का काम बखूबी कर रही है । उन्होंने अपनी पूर्व और वर्तमान श्री विष्णुदेव साय की सरकार की उपलब्धियां गिनाई । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को नौकरी के साथ ही लखपति दीदी, महतारी वंदन योजना से स्भावलंबी बना रही है । युवाओं के लिए विभिन्न विभागों व क्षेत्र में भी नौकरी के द्वार खोले है । सरकार किसानों के हित में भी बेहतर फैसले लिए है । उनकी खुशहाली की योजनाएं चला रही है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस और छत्तीसगढ़ राज्य की जानकारी दी और जिले का प्रतिवेदन पेश किया । विधायक बेमेतरा दीपेश साहू और विधायक साजा ईश्वर साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के हितग्राहियों को आवास की चाबी सोपी । सर्वश्रेष्ठ स्टॉल मैं प्रथम स्थान जिला उधनकी विभाग, दुतिय स्थान जिला पंचायत और तृतीय स्थान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मिला । उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को उनकी बेहतर कार्यक्रम के लिए प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया । अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए ।

 

 

 

 

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस,ब्यूरो चीफ बेमेतरा,योगेश कुमार तिवारी, 9425564553 ,6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…