- November 7, 2024
आयुक्त महोदय सफाई के नाम पर शहर में बड़ा खेल, एसएलआरएम सेंटर में खाद नहीं बनता, कचरा जरूर ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंच जा रहा
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग निगम के नए आयुक्त सुमीत अग्रवाल ने सुबह सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे धमधा नाका स्थित एसएलआरएम सेंटर गए। यात्री प्रतीक्षालय देखा। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों की सफाई व्यवस्था देखी। इसके अलावा शहर के अलग-अलग जगहों पर जमा कचरा को देखर व्यवस्था सुधार के निर्देश भी दिए। बता दें कि सफाई के नाम पर सालों से बड़ा खेल चल रहा है। जनप्रतनिधिययों और अफसरों के घरों में जहां स्वास्थ्य विभाग के प्लेसमेंट कर्मी सालों से अवैध रूप से सेवाएं दे रहे हैं, वहीं डीजल चोरी जैसे मामले सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत जगह-जगह एसएलआरएम सेंटर बनाए गए हैं, ताकि वार्डों से निकलने वाले कचरे का निष्पादन वहीं हो सके, लेकिन कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया महज खानापूर्ति तक सीमित है। चोरी छिपे इन एसएलआरएम सेंटरों से कचरा अब भी ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाया जा रहा है। पोटिया ट्रेंचिंग ग्राउंड को जरूर बंद कर दिया गया है, लेकिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में कचरा डंप करने का खेल चल रहा है। बेलचा, टोकनी, ब्लीचिंग पाउंडर, चूना खरीदी से लेकर वाहनों के उपयोग में गड़बड़ी कई बार सामने आ चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई किसी पर नहीं हुई। सफाई के नाम पर शहर के अधिकांश हिस्सों में नालियां हफ्ते में एक दिन साफ होती हैं, तो कई जगहों में झाड़ू दो से तीन दिन में एक बार लगता है। डोरटूडोर कचरा कलेक्शन का काम जरूर हर दिन होता है, लेकिन यहां से निकलने वाला कचरा आउटर कॉलोनियों में रास्तों में ही डंप कर दिया जाता है। अनुकंपा नियुक्ति घोटाला किसी से छिपा नहीं है। चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के मामले में अनुकंपा नियुक्ति का पूरा खेल चल रहा है। एक परिवार से कई लोगों को नौकरी का मामला सामने आ चुका है।
आयुक्त ने देखी सफाई व्यवस्था, दिए निर्देश
नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने आज सुबह पटरी पार क्षेत्र में धमधा नाका एस एल आर एम सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था प्रतिदिन रखने के निर्देश दिए हैं।शहर सफाई व्यवस्था देखने निकले उन्होंने चौक चौराहों में बने प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया इस दौरान आयुक्त ने कहा कि यात्री प्रतीक्षालय में हजारों यात्री कुछ समय के लिए यहां प्रतिदिन ठहरते हैं और अपने गंतव्य की ओर निकल जाते हैं।इस दौरान यात्री कुछ खाद्य सामग्री का भी उपयोग करते हैं, जिसे देखते हुए व्यापक सफाई तथा डस्टबिन रखना भी नियमित रूप से अनिवार्य है, इसके लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए है।आयुक्त ने पटरी पार वार्ड क्षेत्र के चौक चौराहों व गलियों में साफ, सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, उन्होंने इस दौरान पब्लिक फीड बैक भी लिया तथा शिवनाथ नदी पहुँचकर
शिवनाथ नदी तट की विशेष सफाई अभियान कार्य भी देखा।निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता मोहन पुरी गोस्वामी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,कर्मशाला अधीक्षक शौएब अहमद,पीआईयू कुणाल, राहुल आदि मौजूद रहे।आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा गोकुल नगर पुलगांव स्थित गोठन पहुँचकर गौठान की स्थिति का निरीक्षण कर जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।