• November 7, 2024

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक पुरोधा गोपाल व्यास नहीं रहे,अरुण वोरा ने किया भावुक स्मरण

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक पुरोधा गोपाल व्यास नहीं रहे,अरुण वोरा ने किया भावुक स्मरण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल व्यास का गुरुवार को निधन हो गया, जिससे पूरे राज्य में शोक की लहर फैल गई है। 93 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस लेने वाले व्यास जी का जीवन और योगदान छत्तीसगढ़ की राजनीति में अमिट छाप छोड़ गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही राज्यभर के प्रमुख नेता उनके पुरैना स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित कई वरिष्ठ राजनेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

श्री गोपाल व्यास के निधन के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण वोरा, जो कि उनके भतीजे हैं, भारी हृदय से अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “शीरु काका जी का जाना हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। वह सिर्फ मेरे बाबूजी श्रद्धेय मोतीलाल वोरा जी और काकाजी श्री गोविंदलाल वोरा जी के भाई ही नहीं थे, बल्कि हमारी प्रेरणा, हमारी नींव, और संतस्वभाव की मिसाल थे। तीनों भाई अपने-अपने जीवन में उच्चतम सफलताओं तक पहुंचे, लेकिन कभी भी भाईचारे और प्रेम में कमी नहीं आई। विपरीत विचारधाराओं के बावजूद भी आपसी प्रेम हमेशा बना रहा।”

आजकल वोरा लगातार रायपुर दक्षिण में आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए प्रचार में अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ जुटे हुए हैं, आज सुबह रायपुर में प्रचार के दौरान जैसे ही उन्हें यह दुःखद सूचना मिली, अपना कर्तव्य निभाते हुए वे श्रद्धांजलि देने पहुंचे और अपने काका जी के प्रति सम्मान व्यक्त किया। गोपाल व्यास के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेश मूणत, गुलाबचंद बाफना, कैबिनेट मंत्री टैंक राम वर्मा सहित छत्तीसगढ़ के कई प्रमुख चेहरों ने शोक सभा में शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गोपाल व्यास जी का पार्थिव शरीर उनके मंशानुरूप अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को दान किया जाएगा, ताकि उनकी मृत्यु के बाद भी वह समाज की सेवा कर सकें।


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…